खरसिया विधायक उमेश पटेल हाॅस्पिटल पहुंच महेश साहु स्वास्थ्य का जाना हाल…

हाॅस्पिटल पहुंच डाक्टरो से महेश साहु के स्वास्थ्य का जाना हाल…
पुसौर क्षेत्र के चुनावी दौरे से अचानक मंत्री पटेल के हॉस्पिटल पहुंचने को लेकर होने लगा नगर में चर्चा…
शहीद नन्द कुमार पटेल, शहीद दिनेश पटेल के दिखाए मार्ग पर चलने हुए खरसिया विधानसभा क्षेत्र के विकास के पथ पर अग्रसर है। खरसिया विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक चुनावी प्रचार-प्रसार में व्यस्तता के उपरांत भाजपा प्रत्याशी महेश साहु के अस्वस्थ होने की जानकारी लगते ही पुसौर क्षेत्र के दौरे से हाॅस्पिटल पहुंच कर डाक्टर पटेल से महेश साहु के स्वास्थ्य की जानकारी लेते हुए स्वास्थ्य लाभ ले रहे महेश साहु से भेंट मुलाकात कर जल्द स्वस्थ होने की कामना किए।

खरसिया विधायक,प्रदेश सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल ने भाजपा प्रत्याशी महेश साहु को अपने स्वास्थ्य पर ध्यान रखने को कहते हुए विदा लिए…

नगर के लोगों मध्य होने लगा चर्चा
मानवता ही सच्चा धर्म है इंसानियत दूसरे मनुष्य प्राणियों के प्रति दया सेवा भाव कल्याण की भावना और परोपकार को मानवता कहा जाता है यह सच है कि मानवता की सेवा करना ही सच्चा धर्म है मानवता हमें मानव मात्र से ही नहीं अपितु संसार के हर प्राणियों से प्रेम करना सिखाती है जाति संप्रदाय वर्ण धर्म देश आदि के विभिन्न भेदभाव के लिए यहां कोई स्थान नहीं मानव धर्म सभ्यता और संस्कृति की एक प्रकार की रीड की हड्डी है इसके बिना सभ्यता व संस्कृति का विकास कल्पना मात्र रही है प्रत्येक में एक ही जगत नियंता प्रभु का प्रतिबिंब दिखाई देता है यह समझकर मनुष्य की और आदर भाव बनाए रखें विभिन्न तीर्थ की यात्रा करने से अच्छा है कि व्यक्ति किसी दुखी पीडि़त मानव की सेवा करें ईश्वर निश्चित रूप में उसके अधिक निकट होगा इतिहास में ऐसे अनेक उदाहरण विद्यमान है जिन्होंने मानवता की सेवा के लिए अपना जीवन में अच्छा और कर दिया इसमें कारण मदर टेरेसा महात्मा गांधी का नाम उल्लेखनीय है स्वार्थहीनता ही धर्म की कसौटी है जो मानव जो मानवता की सेवा लाभ की अपेक्षा किए बिना करते हैं वह निश्चित रूप से ईश्वर के अधिक निकट होते हैं मानवता के संबंध में नेहरू जी ने कहा था पर सेवा पर सहायता और पर हितार्थ कम करना ही पूजा है और यही हमारा धर्म है यही हमारी इंसानियत हैइस प्रकार कहा जाता है कि मानवता ही सच्चा धर्म है कि जिसमें मानव अन्य लोगों के दुख दर्द को महसूस करें और उसके सुखी जीवन के मार्ग में बाधक न बनाकर उसके प्रगति व विकास पर बल दे…




