छत्तीसगढ़रायगढ़

12 में से 10 पुरुस्कार मिला रायगढ़ को…

अखिल भारतीय पत्र लेखन में रायगढ़ संभाग अव्वल

भोजराम पटेल प्रथम तो कु. ज्योति भी रही अव्वल

रायगढ़।
भारत सरकार डाक विभाग द्वारा लोगों में पत्र लेखन के प्रति अभिरुचि जगाने के उद्देश्य से नवंबर दिसंबर 2019 में ढाई आख़र अभियान अखिल भारतीय पत्र लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था इस
पत्र लेखन का विषय था-”बापू आप अमर हैं” । अंतर्देशीय एवं लिफाफा में 18 वर्ष से अधिक व 18 वर्ष से कम आयु वर्ग हेतु अलग अलग प्रतियोगिता थी जिसमें रायपुर परिमंडल स्तर पर प्रथम पुरस्कार 25000 रुपया, द्वितीय पुरस्कार 10000 एवं तीसरे स्थान पर 5000 रुपया का नगद पुरस्कार रखा गया था एवं राष्ट्रीय स्तर पर 51000 रु का प्रथम पुरस्कार 25000 का द्वितीय पुरुस्कार था।

डाक विभाग मुख्य पोस्टमास्टर जनरल छत्तीसगढ़ परिमण्डल रायपुर द्वारा 11 अगस्त को परिणाम की घोषणा करते हुए बताया गया है कि अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित विशेष अभियान ढाई आख़र पत्र लेखन प्रतियोगिता 2019-20 में शामिल पत्रों को उच्च स्तरीय परीक्षण समिति द्वारा मूल्यांकन पश्चात 18 वर्ष से अधिक व 18 वर्ष से कम आयु वर्ग के अंतर्देशीय पत्र एवं लिफाफा पत्र के लिए प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान पर प्रतिभागियों को चुन लिया गया है जिसमें रायपुर परिमण्डल(छत्तीसगढ़ प्रान्त) में 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में अंतर्देशीय पत्र श्रेणी में भोजराम पटेल, व्याख्याता शा.उ.मा.विद्या.तारापुर (रायगढ़) को प्रथम, कु.कामिनी महंत ग्राम-सरडामाल (नंदेली) रायगढ़ को द्वितीय तथा अजयपाल सिंह गोधनपुर अम्बिकापुर (सरगुजा) को तृतीय स्थान मिला है विदित हो कि अम्बिकापुर भी रायगढ़ डाक संभाग अंतर्गत ही आता है ।

इसी प्रकार 18 वर्ष से कम आयु वर्ग के लिफाफा पत्र लेखन अंतर्गत रायगढ़ के करीबी ग्राम गेजामुड़ा पो.किरोड़ीमलनगर निवासी भूपेंद्र पटेल की पुत्री कु.ज्योति पटेल द राइजिंग किड्स इंग्लिश मीडियम स्कूल कुसमुरा की छात्रा को प्रथम स्थान एवं दुर्ग संभाग से अपेक्षा वैष्णव को द्वितीय एवं रायगढ़ बाल विद्यामंदिर में अध्ययनरत चंचला डालमिया को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ है ।

जबकि 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में लिफाफा श्रेणी के परिणाम में बस्तर संभाग के मुकेश साहू को प्रथम अंबिकापुर गोधनपुर के अजय पाल सिंह को द्वितीय स्थान एवं रायगढ़ कोतरा रोड निवासी श्रीमती धनमति पटेल को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ है। 18 वर्ष से कम आयु वर्ग में अंतर्देशीय पत्र लेखन के परिणाम में रायगढ़ संभाग अंतर्गत ही जशपुर के देव पब्लिक स्कूल की छात्राएं कु. अनुषा सिंह, कु.यामिनी सिंह एवं कु.मीनाक्षी प्रेरणा क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे। डाक विभाग द्वारा अवगत कराया गया है कि कोरोना महामारी की वजह से विशेष सम्मान कार्यक्रम आयोजित न कर संबंधित विजेताओं को डाक द्वारा प्रमाण पत्र भेजा जाएगा एवं पुरस्कार राशि डाक विभाग बचत खाते के माध्यम से भेज दी जाएगी।

पंद्रह हजार पत्रों में चुने गए मात्र बारह पत्र :

ज्ञात हो कि ढाई आखर पत्र लेखन प्रतियोगिता अभियान के अंतर्गत रायपुर परिमंडल के विभिन्न संभाग से 15000 से अधिक पत्र प्रविष्ठियां शामिल थी इनमें अंतर्देशीय एवं लिफाफा पत्रों को 18 वर्ष से ऊपर एवं 18 वर्ष से नीचे की श्रेणी में विभाजित कर प्रथम द्वितीय तृतीय कुल 12 पत्र पुरस्कार हेतु चयनित किए गए जिसमें रायगढ़ डाक संभाग से ही 10 प्रतिभागी शामिल है वही दुर्ग एवं बस्तर से एक एक प्रतिभागी पुरस्कार जीतने में सफल रहे।

रायगढ़ संभाग की उपलब्धि से गौरवान्वित डाक विभाग :

अखिल भारतीय स्तर के प्रतियोगिता में रायगढ़ संभाग के 10 प्रतिभागियों को पुरुस्कार के लिए चयनित होने से रायगढ़ के डाक अधीक्षक एल.एन.महतो, उप सहायक अधीक्षक (दौरा) रविलाल कचेर,उपसंभागीय निरीक्षक संजय कुमार मीना, डाक विभाग के अधिकारी प्रवीण बंसल, आर.के.शर्मा तथा मुख्य डाकपाल डी.के.साहू एवं डाक विभाग के अधिकारी कर्मचारियों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सभी विजेता प्रतिभागियों को अपनी बधाई के साथ शुभकामना दी है । डाक अधीक्षक एल.एन.महतो ने पूरे छ.ग.रायपुर परिमण्डल में रायगढ़ संभाग के बेहतर प्रदर्शन एवं प्रस्तुति को गौरव का विषय बताया ।

Show More

Gopal Krishna Naik

Editor in Chief Naik News Agency Group

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!