रायगढ़ । विधायक प्रकाश नायक ने सोमवार को रायगढ़ जिले के पुसौर विकासखण्ड के अंतर्गत ग्राम पंचायत आमापली के आश्रित ग्राम मौहपाली में चबूतरा निर्माण का फीता काटकर लोकार्पण किया। 1लाख रुपये की लागत से बनने वाले चबुतरा के लोकार्पण अवसर पर विधायक ने छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार के कार्यों के प्रशंसा करते हुए कहा कि यह सरकार गांव गरीब व किसानों की सरकार है। सभी वर्ग के लोगो का ध्यान रखते हुए काम कर रही हैं। प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनी है तब से चहुमुखी विकास हो रहा है।उन्होंने यह भी कहा कि आपके गांव में आज चबुतरा निर्माण का लोकार्पण कर मुझे खुशी हो रही है और आने वाले समय मे और भी काम होंगे इसका विश्वास दिलाता हूं। इस मौके पर विधायक प्रकाश नायक ने ग्रामीणों के बीच बैठकर उनकी समस्याए सुनी और कुछ मौके पर ही कुछ निराकरण किये। इस दौरान ग्रामीणों की माँग पर विधायक ने मौहापाली से आमापाली तक सड़क निर्माण किये जाने का आश्वासन दिया।इसके साथ साथ गाँव की अन्य समस्याओं का निराकरण किये जाने की बात भी कही।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से पुसौर क्षेत्र के विधायक प्रतिनिधि रोहित पटेल, हेमलाल साव, ग्राम पंचायत आमापाली सरपंच खुशी लाल गुप्ता, उपसरपंच गायत्री दीपक साव, औरदा के सक्रिय कांग्रेस कार्यकर्ता सुभाष चौहान, अर्जुन साव, मदन निषाद, सहित क्षेत्र के अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता व ग्रामीणजन उपस्थित थे।