
खरसिया थाना क्षेत्र के शंकर नगर छोटे मुड़पार शिव मंदिर के पास में बुधवार को अज्ञात व्यक्ति का शव मिला।
खरसिया थाना प्रभारी आर्शीवाद रहटगांवकर से मिली जानकारी के अनुसार मृतक अज्ञात पुरुष उम्र-करीबन 60 वर्ष दाढ़ी बढ़ी हुई है बाल सफेद हो जो शंकर नगर कालोनी छोटे मुड़पार थाना खरसिया जिला रायगढ़ के शिव मंदिर के बाहर दिनांक 19/6/23 7को शव मिलने पर खरसिया पुलिस मौके पर पहुंची और शव की शिनाख्त का प्रयास किया गया शिनाख्त नहीं होने पर उसका शव सिविल हॉस्पिटल मोर्चरी में रखवा दिया गया है।
यदि कोई उपरोक्त व्यक्ति को पहचानता हो तो कृपया खरसिया थाना प्रभारी आर्शीवाद राहटगांवकर जिला रायगढ़ को नीचे दिये मोबाईल 94791 93213या 84350 00013 पर सूचित करने परिवारजनों अंतिम क्रिया कर्म हो सके…




