छत्तीसगढ़रायगढ़

ऋतु पटेल के सफलता से अघरिया समाज हुआ गौरवान्वित …पदाधिकारियों दी बधाई…

ऋतु पटेल ने सहायक प्राध्यापक वनस्पति शास्त्र चयन सूची में अव्वल स्थान

रायगढ़- छत्तीसगढ़ राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सहायक प्राध्यापक भर्ती परीक्षा वनस्पतिशास्त्र विषय में ग्राम काशीडीह तहसील डभरा जिला जांजगीर निवासी नरोत्तम सिंह पटेल की सुपुत्री ऋतु पटेल ने अभूतपूर्व सफलता हासिल की. प्रदेश स्तर पर आयोजित परीक्षा में अपने संकाय में प्रथम स्थान बनाकर परिवार, महाविद्यालय और पूरे जिले को गौरवान्वित किया. प्रारम्भ से ही शिक्षा के प्रति विशेष रुचि रखने वाली ऋतु की स्कूली शिक्षा सरस्वती शिशु मंदिर कांसाबेल जिला जशपुर में पूर्ण हुई. तत्पश्चात उच्च शिक्षा के लिए उन्होंने गुरुघासीदास सेन्ट्रल यूनिवर्सिटी बिलासपुर में बीएससी (बॉटनी ऑनर) में प्रवेश लिया.
महाविद्यालय में स्नातक की पढ़ाई के दौरान पढ़ाई के अलावा अन्य गतिविधियों जैसे मंच संचालन, निबंध एवं वाद विवाद प्रतियोगिता इत्यादि में भी उन्होंने अनेक पुरस्कार प्राप्त किए. स्नातक की पढ़ाई के उपरांत वनस्पति विज्ञान विषय में एमएससी किया. एमएससी में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर यू0जी0सी0 के चेयरमेन के कर कमलों से उन्हें गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया गया. तत्पश्चात बिलासपुर के ही शासकीय ई राघवेंद्र महाविद्यालय में अल्पकालीन सहायक प्राध्यापक के रूप में उन्होंने अपनी सेवाएं दी. ऋतु के कठिन परिश्रम, लगन एवं निष्ठा के कारण उन्हें यह अभूतपूर्व सफलता प्राप्त हुई है. उन्होंने अपनी इस सफलता का श्रेय ईश्वर, परिवार एवं अपने शिक्षकों को दिया है.
पिता नरोत्तम पटेल (शिक्षक) एवं माता श्रीमती शकुंतला पटेल कांसाबेल जिला जशपुर (छ0ग0)ने बताया कि कठिन परिश्रम और संघर्ष की परिस्थितियों में भी जूझने की प्रवृत्ति ऋतु के व्यक्तित्व में निखार लाती है. कांसाबेल जैसे ग्रामीण अंचल में पली बढ़ी बेटी का राज्य के टॉप यूनिवर्सिटी में स्वर्ण पदक प्राप्त करना, राष्ट्रीय स्तर की गेट एवं राज्य स्तर की सेट परीक्षा में सफलता एवं सहायक प्राध्यापक में चयन होना ये उसकी दृढ़ इच्छाशक्ति का परिणाम है. ऋतु की इस सफलता से उनके गांव और पूरे जिले में उत्साह का वातावरण है।
अखिल भारतीय अघरिया समाज के केंद्रीय अध्यक्ष भुवनेश्वर पटेल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष गेसमोती पटेल, कोषाध्यक्ष द्वारिका पटेल, महासचिव दीनदयाल पटेल,केंद्रीय प्रवक्ता दिनेश चौधरी,केंद्रीय मीडिया प्रभारी दुलेन्द्र पटेल,सोशल मीडिया सचिव विजय पटेल,डभरा अध्यक्ष,पत्थलगांव अध्यक्ष बलदेव नायक, धरमजयगढ़ अध्यक्ष टीकाराम पटेल,तमनार अध्यक्ष मानसिंह नायक के साथ ही साथ समस्त पदाधिकारीगण और सामाजिक बंधुओं द्वारा उत्कृष्ट सफलता हेतु उज्ज्वल भविष्य की मंगल कामनाओ के साथ बधाई दी गई है।

Show More

Gopal Krishna Naik

Editor in Chief Naik News Agency Group

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!