
खरसिया। बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर हो रहे अत्याचार और अन्याय के विरोध में खरसिया कांग्रेस परिवार द्वारा एक भावनात्मक और मार्मिक कैंडल मार्च का आयोजन किया जाना सुनिश्चित किया गया है। इस शांतिपूर्ण प्रदर्शन का उद्देश्य पीड़ितों के प्रति संवेदना प्रकट करना और समाज में जागरूकता का प्रसार करना है।

कैंडल मार्च खरसिया ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षदृय के मार्गदर्शन और खरसिया विधानसभा के लोकप्रिय विधायक उमेश पटेल की उपस्थिति में आयोजित होगा। यह कैंडल मार्च 14 दिसंबर 2024, शनिवार को शाम 06 बजे अग्रसेन चौक खरसिया से प्रारंभ होकर नगर के मुख्य मार्गों से गुजरते हुए शहीद नंदकुमार पटेल स्मारक स्थल पर समाप्त होगा।
शहीद स्मारक स्थल पर एक सभा का आयोजन होगा, जिसमें विधायक उमेश पटेल और अन्य गणमान्यजन संबोधन करेंगे। वक्ताओं का उद्देश्य इस अमानवीय कृत्य के खिलाफ आवाज उठाना और एकता का संदेश देना है।
आम जनता से अपील

खरसिया कांग्रेस परिवार ने सभी नागरिकों से इस कैंडल मार्च में भाग लेकर बांग्लादेश में हो रहे अत्याचारों के खिलाफ अपने समर्थन और पीड़ितों के लिए सहानुभूति प्रकट करने की अपील की है। इस आयोजन के माध्यम से यह संदेश देना है कि अन्याय के खिलाफ खरसिया कांग्रेस परिवार,जनता चुप नहीं बैठेगी।

यह कैंडल मार्च न केवल पीड़ितों के प्रति संवेदनशीलता का प्रतीक होगा,बल्कि यह मानवता के लिए खरसिया कांग्रेस परिवार की आवाज भी बनेगा…




