
रेस्क्यू में ढाई घंटे डटी रही खरसिया पुलिस व छाल राइनो…
केबिन में फंसे ड्रायवर को बाहर निकालने मंगवाई गई क्रेन व गैस कटर…
रायगढ़ । रायपुर से लोड़कर झारखंड के लिये निकली ट्रक क्रमांक CG 04 MQ-8899 आज दोपहर करीब 12.30 बजे
खरसिया-धरमजयगढ़ मुख्य मार्ग में देहजरी कोल वाशरी पुल के पास पिकअप, पेड़ से टकरा अनियंत्रित हो पलट गई…बाल बाल बचा पिकअप का चालक …. ट्रक में चालक अजय सिंह मरकाम पिता नोहर सिंह उम्र 35 साल साकिन पालीसीस थाना रतनपुर जिला बिलासपुर एवं हेल्फर अजय सिंह का साला सवार थे । दुर्घटना में ड्रायवर अजय सिंह केबिन में बुरी तरह से फंस गया था, कड़ी मशक्कत पश्चात निकाला जा सका वही हेल्फर को सामान्य चोंटे आने बाते बताया जा रहा है ।
आहतों को डायल 112 से मदद लेने पर तत्काल मौके पर छाल राइनो पहुंची स्थिति को देखते हुये राइनो स्टाफ द्वारा थाना खरसिया में सूचना दिया गया,
खरसिया थाना प्रभारी जय मंगल पटेल,विसोब सिंह, धनंजय कश्यप स्टाॅप के साथ मौके पर पहुंचे घायल ड्रायवर को केबिन अंदर से सुरक्षित निकालने के लिए कोलवासरी से हाइड्रा,एक्सीवेटर (पोकलेन) , गैस कटर से केबिन को कांट करीब ढाई घंटो की कड़ी मशक्कत लोगों की मदद से कहीं जाकर केबिन से ड्रायवर को सुरक्षित बाहर निकाला गया ।
दुर्घटना की वजह से ड्रायवर के दोनों पैरों में गंभीर चोटें आई है जिसे छाल राइनो की मदद से CHC खरसिया ले जाकर भर्ती कराया गया है रेस्क्यू में खरसिया थाना के प्रभारी जयमंगल पटेल, आरक्षक विसोब सिंह, धनंजय सिंह कश्यप स्टाफ के साथ छाल राइनो के आरक्षक केशव चौहान, ERV वाहन चालक शरद भारद्वाज की महत्वपूर्ण भूमिका रहा ….



