
खरसिया।अखिल भारतीय अघरिया समाज इकाई खरसिया द्वारा समाज के जागरूक और सक्रिय सदस्यों को संरक्षक सदस्यता ग्रहण करने हेतु आमंत्रित किया गया है।
अखिल भारतीय अघरिया समाज इकाई खरसिया के अध्यक्ष हेमन्त कुमार पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि वे सभी सामाजिक बन्धु,जो अघरिया समाज के संविधान एवं सामाजिक नियमों का पालन करते हैं, जिनका निवास क्षेत्र खरसिया है किसी प्रकार के सामाजिक नियमों के दोषी नहीं,ऐसे सामाजिक बंधु अखिल भारतीय अघरिया समाज इकाई खरसिया के संरक्षक सदस्य के लिए आवेदन कर सकते हैं।
इच्छुक सदस्य अपने क्षेत्र के परिक्षेत्र प्रमुख या ग्राम प्रमुख से संपर्क कर आवेदन पत्र में हस्ताक्षर सहित आधार कार्ड और निर्धारित शुल्क जमा कर, संरक्षक सदस्यता संबंधी अधिक जानकारी या आवेदन प्रक्रिया में सहायता हेतु सचिव सह मीडिया प्रभारी नरेन्द्र पटेल से मोबाइल नंबर 8839507387 पर संपर्क किया जा सकता है।
यह पहल अखिल भारतीय अघरिया समाज इकाई खरसिया के संगठनात्मक मजबूती और सामाजिक विकास की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है। समाज की एकता और प्रगति के उद्देश्य से यह अभियान समाजजनों में उत्साह और सकारात्मक ऊर्जा का संचार कर रहा है।