नगर में लॉकडाउन का उल्लंघन पर खरसिया पुलिस ने भांजी लाठियां

नगर ग्राम में लॉक डाउन का उल्लंघन पर खरसिया पुलिस ने भांजी लाठियां

कोरोना वायरस के रोकथाप को लेकर सरकार ने प्रदेश को 31 मार्च तक लॉक डाउन कर दिया है। रविवार की रात 12 बजे से सरकार का निर्देश को लागू किया गया। सोमवार की सुबह कुछ प्रतिशत प्रतिष्ठान,मार्केट, दुकान खुल गए।

(मुझे कुछ भी नहीं होगा, यह सबसे बड़ा भ्रम है।यह भ्रम ही महामारी फैलाने में मदद करेगा …अभी भी वक्त है )
लोगों का सड़कों में आवागमन भी शुरू हो गया।

लॉक डाउन नियम को तोड़ने की जानकारी खरसिया प्रशासन को मिली।

गिरीश रामटेके अनुविभागिय अधिकारी राजस्व खरसिया के निर्देशानुसार पीताम्बर एसडीओपी खरसिया सुमत राम साहु थाना प्रभारी नन्द किशोर गौतम चौकी प्रभारी नायब तहसीलदार विवेक पटेल, नायब तहसीलदार और सीएमओ टाॅमसन रात्रे ने नगर परिषद दल बल , पुलिस बल के साथ सड़क पर निकले और सरकार के आदेश को पूर्णत: लागू करने के लिए कार्रवाई शुरू की। इस क्रम में पुलिसकर्मियों ने कई वाहन चालक और दुकानदारों को सुधार सिंग से भेट कराया। साथ ही उन्हें हिदायत दी कि 31 मार्च से पूर्व घर से नहीं निकालना और दुकान नहीं खुलनी चाहिए। आप लोग अपने-अपने घरों में रहे।

पुलिस की कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। इसके बाद लोग स्वत: ही अपनी दुकानों को बंद करने लगे। लॉक डाउन में सिर्फ आवश्यक सेवाओं को मुक्त रखा गया है।

प्रशासन की ओर से मंगलवार से पूरे जिले में सर्च अभियान चलाया जाएगा।

इस दौरान लॉक डाउन के नियम को तोड़ने वालों के खिलाफ पुलिस और नगर परिषद खरसिया सख्त कानूनी कार्रवाई भी किया गया।
कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों को ऐसे संदेश देखिए…
घरानों पर रहिएगा आपके अपनो के खातिर …




