
सचिव संघ हड़ताल पर है वहीं जिला प्रशासन एक के बाद एक सचिव पर निलम्बन की कार्यवाही…
खरसिया जनपद पंचायत मे एक के बाद एक कारनामों के लिए चर्चा मे कोरोना काल मे दबंग पर एफ आई आर के पत्र सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ परन्तु किसी थाने के दहलीज नहीं चढ़ न पाए जनपद पंचायत खरसिया के अधिकारी कर्मचारी …

उद्योग के अपशिष्ट को ढेर करने की अनुमति न देने का फरमान …

मुरा के श्मशान मे दफ़न मठों के आसपास को भी नहीं छोड़ा जा रहा ….

शुकुन नहीं मिलना मानवता को शर्मसार करता हैं…
सचिव और सीओ के रसाकसी का परिणाम जन चर्चा ….
कुछ दिन पूर्व काफी चर्चा मे रहा संघ और आर डी साहु मुख्य कार्यपालन अधिकारी खरसिया के प्रशासनिक कार्य मे झोल-झाल का… जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने जनपद पंचायत खरसिया ग्राम पंचायत मदनपुर के पंचायत सचिव श्रीमती राखी खुंटे को कार्य में लापरवाही बरतने के कारण प्रथम दृष्टयां दोषी पाये जाने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है।
ज्ञात है कि पंचायत सचिव श्रीमती खुंटे को आगामी आदेश पर्यन्त कार्यालय मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत खरसिया में संलग्न किया गया था। श्रीमती खुंटे के द्वारा आदेश प्राप्त करने के बावजूद जनपद पंचायत खरसिया में कार्यभार ग्रहण नहीं किया गया एवं उच्चाधिकारियों के आदेश-निर्देश की अवहेलना करने तथा अपने पदीय कर्तव्यों एवं दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही बरतने के लिये दोषी पाया गया। निलंबन अवधि में श्रीमती खुंटे को जनपद पंचायत खरसिया में अटैच किया गया है तथा निलंबन अवधि में उन्हें नियमानुसार जीवन-निर्वाह भत्ता दिया जायेगा…
प्रशासनिक कार्यवाही जनाब अमल तों होगा …कथनी और करनी में फर्क पर कौन करेगा कार्यवाही….? हो रहा क्षेत्र में कानाफूसी…




