खरसिया

गाँव-गाँव पहुंच कर किया जा रहा सतमार्ग पर चलने का आह्वान

गाँव-गाँव पहुंच कर किया जा रहा सतमार्ग पर चलने का आह्वानराकेश नारायण बंजारे @ खरसिया : जय सतनाम कैलेंडर 2020 खरसिया तहसील के विभिन्न ग्रामों तक पहुंचाए जा रहे हैं साथ ही साथ संत शिरोमणि बाबा गुरु घासीदास जी के बताए मार्ग पर चलने का आह्वान किया जा रहा है।प्र. छग सतनामी समाज संगठन युवा प्रकोष्ठ खरसिया संरक्षक राकेश नारायण बंजारे ने बताया कि खरसिया तहसील अंतर्गत 81 ग्राम पंचायतों के लगभग 44 गांवों में सतनाम अनुयायी निवासरत हैंजिनमें प्रमुख रूप से खरसिया, तेलीकोट, मौहापाली, मदनपुर, अंजोरी पाली, रतन महका, गोपी महका, घघरा, डुमरभाठा, पुरेना, चारपारा, बड़े बोरदी, झाराडीह, औरदा, भदरी पाली, बाम्हनपाली, करपीपाली, फूलबंधिया, कुनकुनी, नवागांव , किरीतमाल, जैमूरा, राबर्टसन, सलिहाभाठा, बायंग, बड़े जामपाली, सराईपाली, भुपदेवपुर, गीधा, भैनापारा, सोनबरसा, छोटे डुमरपाली, गोरपार, आड़ाझर, छोटे बोरदी, भागोडीह, बासनपाली, गिंडोला, फरकानारा, लोढ़ाझर, काफरमार, मिनगा, छोटे मुड़पार जैसे गांवों में सतनाम अनुयायी निवासरत हैं। किसी-किसी गांव में बहुत कम संख्या तो किसी में बहुत अधिक संख्या में सतनामी निवासी हैं।काफरमार, भदरीपाली जैसे गांवों में एक-एक, फरकानारा में तीन, गोरपार में दस पंद्रह परिवार उसी तरह ग्राम तेलीकोट, औरदा, मौहापाली में बड़ी संख्या में सतनामी परिवार निवासरत हैं।प्र. छग सतनामी समाज संगठन इकाई खरसिया के अध्यक्ष इंद्रा बघेल जी के पहल और संगठन के तत्वावधान में जय सतनाम कैलेंडर 2020 छपवा कर ग्रामवासियों तक पहुंचाए जा रहे हैंजिसमें सतगुरु घासीदास बाबा जी की तस्वीर के साथ-साथ आरती भी मुद्रित है। संगठन अध्यक्ष के दिशा-निर्देशन में उक्त कार्य संपन्न हो रहा है। इस संपर्क में अध्यक्ष द्वारा समाज से मास मदिरा से दूर रहने और सात्विक जीवन पद्धति अपनाने की अपील की जा रही है।गुरु घासीदास बाबा जी की तस्वीर प्राप्त करते हुए ग्रामीणों ने चर्चा में बताया कि सामाजिक संगठन के पदाधिकारी उनके घर द्वार पहुंच कर उनकी खोज खबर ले रहे हैं एवं सतमार्ग पर चलने का आह्वान कर रहे हैं इससे हार्दिक प्रसन्नता हो रही है।प्रमुख रूप से समाज की महिलाओं ने उपरोक्त कार्य की सराहना करते हुए संगठन को आश्वस्त किया कि सबसे अधिक ध्यान बच्चों की पढ़ाई लिखाई पर लगाएंगे और शराब को समाज से दूर करने की ओर सख्त कदम उठाएंगे।.

Show More

Gopal Krishna Naik

Editor in Chief Naik News Agency Group

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!