छत्तीसगढ़रायगढ़

पहली पुण्य तिथि पर याद किए गए जननेता रोशन लाल, शहर सहित जिले में हुए विभिन्न कार्यक्रम

शहर के 9 स्थानों पर भाजपाई कार्यकर्ताओं व समर्थकों ने बांटे मास्क व हनुमान चालीसा

शहरवासियों ने भी लिया बढ़-चढ़ कर हिस्सा

रायगढ़। पहली पुण्य तिथि पर जिलेवासियों ने जननेता रोशन लाल अग्रवाल को तन-मन से याद किया। इस दिन शहर सहित पूरे जिले में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। शहर के ही प्रमुख 9 स्थानों पर भाजपाई कार्यकर्ताओं व समर्थकों द्वारा मास्क सहित हनुमान चालीसा का वितरण किया गया।

पूर्व विधायक व दिवंगत नेता रोशन लाल अग्रवाल हनुमान जी के बहुत बड़े भक्त थे। वे जहां भी जाते थे लोगों को हनुमान चालीसा देते थे। शहर में ही अधिकांश लोगों के पास उनके दिए हुए हनुमान चालीसा आज भी है। मंगलवार के दिन उनकी पहली पुण्य तिथि के अवसर पर शहर के ढिमरापुर चौक, चांदनी चौक, सत्तीगुड़ी चौक, स्टेशन चौक, सुभाष चौक, शहीद चौक, चक्रधर नगर चौक, मिनी माता चौक व कबीर चौक में सुबह 10.30 बजे से कार्यक्रम आयोजित किए गए थे। यहां शहरवासियों ने अपने नेता को पुष्पांजलि अर्पित कर नम आंखों से श्रद्धांजलि दी। इस दौरान पूरा शहर रोशन भैया अमर के नारों से गुंजायमान होता रहा। वहीं भाजपाइयों व रोशन भैया के समर्थकों द्वारा राहगीरों को मास्क व हनुमान चालीसा का वितरण किया गया। शहीद चौक में भाजपा महिला मोर्चा के नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। दोपहर 1 बजे तक शहर में करीब 11 हजार मास्क और हनुमान चालीसा बांटा जा चुका था। जबकि पूरे जिले में 21 हजार के करीब मास्क और हनुमान चालीसा वितरित किया गया।

सुभाष चौक में जननेता रोशन लाल अग्रवाल के पोते शौर्य अग्रवाल ने दीप प्रज्ज्वलित कर अपने दादा के छायाचित्र में पुष्पांजलि अर्पित की। इसके बाद नम आखों से दादा जी को श्रद्धांजलि देकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। फिर वार्ड पार्षद महेश कंकरवाल के नेतृत्व में मास्क और हनुमान चालीसा वितरण शुरू किया गया। यहां जशपुर राजघराने से दिलीप सिंह जूदेव के पुत्र प्रबल प्रताप सिंह भी अपने नेता को श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे।

जननेता के पोते ने किया कार्यक्रम का शुभारंभ, गौतम अग्रवाल ने दी इन जगहों पर श्रद्धांजलि

शहर के स्टेशन चौक में आयोजित कार्यक्रम में अपने पिता को श्रद्धांजलि देने उनके पुत्र गौतम अग्रवाल पहुंचे थे। उन्होंने नम आंखों से पुष्पांजलि अर्पित कर अपने पिता को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान गौतम अग्रवाल ने कहा कि एक साल पूर्व उन्होंने अपने पिता को खोया है। उनके इस तरह चले जाने से भाजपा संगठन और आम आदमी सभी को उनकी कमी खल रही है। 10 दिन पहले ही लोगों ने खुद अपना सुझाव दिया था कि रोशन लाल की पहली पुण्यतिथि में पूरे जिले भर में कार्यक्रम आयोजित करेंगे। इसके अलावा गौतम अग्रवाल बाकी स्थानों पर भी पहुंचे थे।

जिला भाजपा कार्यालय में नम आखों से दी गई श्रद्धांजलि

जिला भाजपा कार्यालय में दोपहर 12 बजे रायगढ़ के पूर्व विधायक स्वर्गीय रोशनलाल अग्रवाल जी की प्रथम पुण्यतिथि पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित कर नम आंखों से श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेतागण, भारतीय जनता युवा मोर्चा एवं समस्त मोर्चा, प्रकोष्ठ के नेता एवं कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।

ट्रैफिक के जवान ने निभाया कर्तव्य

सुभाष चौक पर तैनात ट्रैफिक के जवान राजेश जायसवाल को लोग उस वक्त एकटक देखते रहे जब वे काम करने के दौरान ही अपने नेता रोशन लाल अग्रवाल को श्रद्धांजलि देने पहुंच गए। जहां उन्होंने रोशन लाल के ईमानदारी, दमखम और लोगों के प्रति उनके व्यवहा को लेकर तारीफों के पुल बांधने लगे। इसके बाद राजेश ने अपने नेता को पुष्पांजलि अर्पित कर टेबल से मास्क उठाए और लोगों को दिशा दिखाने के साथ-साथ मास्क का भी वितरण करने लगे। उनके इस काम की लोग खूब प्रशंसा कर रहे थे।

खरसिया में भी वृहद कार्यक्रम आयोजित

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व रायगढ़ विधानसभा के पूर्व विधायक स्व. रोशनलाल अग्रवाल जी की प्रथम पुण्यतिथि पर खरसिया भाजपा कार्यालय में नगर मण्डल एवं महका मण्डल के सैकड़ों कार्यकर्ताओ द्वारा नम आंखों से श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इसके बाद सभी भाजपा कार्यकर्ता स्व रोशन अग्रवाल के प्रिय सखा एवम वरिष्ठ नेता गिरधर गुप्ता जी के साथ रोशन भैया अमर रहे के नारों के साथ सिविल हॉस्पिटल खरसिया पहुंचे। वहां भर्ती मरीजों एवम उनके परिजनों को प्रभारी डॉक्टर डीपी पटेल की उपस्थिति में मास्क एव फल का वितरण किया गया।

इन स्थानों पर दी गई श्रद्धांजलि

हनुमान चालीसा का पाठ लोगों ने बढ़-चढ़ कर लिया हिस्सा

जिला भाजपा कार्यालय में दोपहर 12 बजे पुष्पांजलि अर्पित कर जननेता के जीवन पर प्रकाश डाला गया, जिससे कार्यकर्ताओं को प्रेरणा मिली। इसके अलावा सुबह 10.30 बजे से दोपहर 1 बजे तक धरमजयगढ़, कापू, लैलूंगा, तमनार, घरघोड़ा, खरसिया, किरोड़ीमलनगर, महापल्ली, जामगांव, दर्रामुड़ा, एकताल, गढ़उमरिया, कोड़ातराई, पुसौर, नवापारा, कोड़पाली, सरिया चौक, बरमकेला व सारंगढ़ में रोशन लाल को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान मास्क, हनुमान चालीसा और फल का वितरण किया गया।

श्री महालक्ष्मी मंदिर पंडरीपानी पूर्व में सुन्दर काण्ड व हनुमान चालीसा का पाठ सुबह 10 बजे शुरू हुआ और दोपहर 1 बजे पूर्णाहुति व प्रसाद वितरण किया गया। इसी तरह हनुमान चालीसा पाठ शाम 6 बजे सुभाष चौक स्थित हनुमान मंदिर, पहाड़ मंदिर, पंचमुखी हनुमान मंदिर, ढिमरापुर चौक, चांदमारी माइंस, लेबर कॉलोनी हनुमान मंदिर, मंदिर बैकुंठपुर भुज बंधान तालाब, एचपी गैस के सामने चक्रधरनगर हनुमान मंदिर, रामनिवास टॉकीज हनुमान मंदिर, एफसीआई गोदाम हनुमान मंदिर, बाजपेई टेंट हाउस के पास शिव मंदिर, कोड़ातराई मंदिर, पुसौर हनुमान मंदिर, सरिया हनुमान मंदिर, महापल्ली हनुमान मंदिर सहित सैकड़ों मंदिरों में किया गया। इस दौरान सभी मदिरों में सभी कार्यकर्ताओं, समर्थकों, गणमान्य नागरिकों व आमजनों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!