लो-वोल्ट से निजात देने लगाए जा रहे नए ट्रांसफार्मर, बनाए गए सबस्टेशन

लो-वोल्ट से निजात देने लगाए जा रहे नए ट्रांसफार्मर, बनाए गए सबस्टेशन

मंत्री पटेल के नगर में लोगों को मिलेगी राहत

विष्णु चंद शर्मा @खरसिया। आने वाली गर्मी में विद्युत भार अधिक होने के कारण ट्रांसफार्मर का फ्यूज कटना तथा लो वोल्टेज की समस्या से निजात देने के लिए

नगरीय क्षेत्र में 13 नए अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाए जा रहे हैं। वहीं ग्राम भेलवाडीह, मदनपुर और सपिया में नए विद्युत सब स्टेशन बनाए गए हैं।

नपाध्यक्ष राधा सुनील शर्मा ने बताया कि आमजनों को हो रही विद्युत की परेशानी को लेकर कैबिनेट मंत्री उमेश पटेल से राहत मांगी गई, ऐसे में उन्होंने रहवासियों की सुविधा के लिए नए विद्युत सबस्टेशन एवं नए ट्रांसफार्मर के लिए विद्युत विभाग को निर्देशित किया है। स्टेशन चौक, माधवप्रिया के सामने, गंज बाजार, छपरी गंज, ठाकुरदिया, मौहापाली वार्ड-3, तेलीकोट, दुर्गामंदिर सिंधी कॉलोनी, मोहन तालाब मौहापाली, नया श्याममंदिर, नया बसस्टैंड, हनुमान चौक पुरानीबस्ती एवं तुर्रीभाटा में नए ट्रांसफार्मर के लिए स्थान चयन की प्रक्रिया चल रही है। वहीं बताया कि जनहित के मद्देनजर अन्य योजनाओं को भी क्रियान्वित किया जा रहा है।
जारी की गई 231 पीएम आवास की किस्त

सुनील शर्मा ने कहा कि पिछली नगर सरकार की उपेक्षा से लंबित हो रही प्रधानमंत्री आवास की किस्त जारी की गई हैं, ताकि जरूरतमंदों के मकान शीघ्र बन सकें। बताया कि महज डेढ़ महीने के कार्यकाल के दौरान 231 आवास किस्त जारी की गई हैं, जिनमें 89 पीएम आवास की आखिरी किस्त दी गई है। ऐसे में इन परिवारों के भवन बनकर तैयार भी हो चुके हैं।
वहीं बताया कि विगत 1O माह से रुके हुए निराश्रित पेंशन के बाबत कैबिनेट मंत्री पटेल से आवश्यक दिशा-निर्देश प्राप्त कर समाज कल्याण विभाग से संपर्क कर सीधे हितग्राहीयों के खाते में पिछले 1O माह की निराश्रित पेंशन एक मुश्त की भुगतान की गई।
नगर में बनेगी लाइब्रेरी

पालिका अध्यक्ष शर्मा ने बताया कि दो दशकों से बंद पड़ी लाइब्रेरी पुनः प्रारंभ करने के लिए प्रस्तावित है। सहमति के उपरांत स्थान एवं भवन चयन की प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी। वहीं समाज को जागरूक करने साहित्य तथा समाचार पत्र पढ़ने की सुविधा नगर पालिका द्वारा दी जाएगी।




