
पलगड़ा घाट खरसिया के पास नेशनल हाईवे 49 से बरगड़ खोला जाने वाले मार्ग पर हनुमान मंदिर के पीछे खाई में महिला का शव मिला। घटना की सूचना उपरांत खरसिया और सक्ति पुलिस मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव की शिनाख्त कराने की कोशिश की, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। महिला की हत्या कर यहां फेंका गया।
शुक्रवार सुबह करीब सात बजे राहगीरों ने इस संबंध में पुलिस को खबर दी। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर,फोरेंसिक टीम को बुलाया गया। एक करीब पैंतालीस पचास वर्षीया महिला का शव मिला क्षतविक्षत हालत में मिला।

शव काफी पुराना लग रहा था और दुर्गंध आ रही थी। अनुमान लगाया जा रहा है कि इस महिला का हत्या कर फेंका गया है। मृतका की पहचान नहीं हो सकी।
बाद में पुलिस ने शव को पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सक्ती पुलिस अपने क्षेत्र के 23जनवरी 2023को गुम हुई महिला के हुलिया से मिलती जुलती बताया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी। शव की पहचान के प्रयास कराए जा रहे है, इस संबंध में आसपास के थानों और जिलों की पुलिस को भी सूचना दे दी गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट जाने के बाद ही महिला की हत्या के कारणों का पता चल सकेगा।




