साइडिंग के ट्रेलर ने चपले के युवक को एन एच मे रौदा …
बाइक सवार युवक की घटना स्थल पर ही हुई मौत
मिली जानकारी अनुसार बीती रात्रि क्षेत्र में गरज चमक के साथ झमाझम बारिश हो रहा था इसी बीच दु:खद खबर आया कि कमलेश्वर प्रसाद पटैल अपने मोटर सायकल से वापस घर आ रहा था, कुनकुनी दनतार नाला के आस-पास कोल साईडिंग गेट नं 02 में प्रवेश कर रही, ट्रेलर क्रमांक सीजी 10 आर 1991 का चालक अपने ट्रेलर को तेज रफ्तार से लापरवाही पूर्वक चलाकर मोटर सायकल ठोकर मारकर घसीटते रोड से साईडिंग गेट नं 02 कुनकुनी की ओर ले गया मोटर सायकल क्षतिग्रस्त हो गई एवं मोटर सायकल में सवार कमलेश्वर पटैल एवं रेशम लाल पटैल की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।
इधर घटना की जानकारी ग्रामीणों को जैसे ही मिला, गुसाए भीड़ ने जमकर भड़ास पुलिस पर निकले, शव को सड़क पर रख ट्रक चालक के खिलाफ कार्यवाही और मुआवजे की मांग को लेकर,चक्काजाम कर दिया गया।
उपरोक्त घटनाक्रम की सूचना पर पुलिस पहुंचा तब तक एन एच 49सड़क के दोनो ओर वाहनों का लम्बी कतार लग गया था प्रशासन के ओर प्रभारी तहसीलदार विवेक पटेल पहुंचकर आक्रोशित भीड़ को समझने का प्रयास किए सुमत राम साहु थाना प्रभारी द्वारा दुर्घटना कारीत वाहन के चालक पर अपराध दर्ज किए जाने के उपरांत मुआवजे की प्रक्रिया पूरी होने के पश्चात अल सुबह मामला शांत हुआ।
खरसिया पुलिस ने मामले दर्ज कर,आगे की कार्यवाही किया जा रहा है।