

रायगढ़। गुरुवार रात को पौने आठ बजे मुम्बई हावड़ा मुख्य रेल मार्ग मे चलने वाली यात्री ट्रेन टिटलागढ़ झारडीह स्टेशन से छूटकर सक्ति स्टेशन के लिए निकली ही थी कि अचानक अज्ञात तत्वों ने इंजन पर पत्थर फेका जो कांच को तोड़ते हुए सहायक लोको पायलट नाक के पास जाकर लगा और वह घायल हो गया। विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 13 जनवरी गुरुवार रात को पौने आठ बजे टिटलागढ़ पैसेंजर ट्रेन जब झाराडीह से छूटकर सक्ति स्टेशन के लिए निकली थी कि अचानक अज्ञात तत्वों ने खंबा नबंर 631/1/13 से इंजन पर पत्थर फेका जो कांच को तोड़ते हुए सहायक लोको पायलट रंजीत कुमार के नाक के पास जाकर लगा और वह गंभीर रूप आहत हो गया । ट्रेन के लोको पायलट ने ट्रेन में ही आहत को सक्ती रेल्वे स्टेशन लाने पर तत्काल वहाँ आहत सहायक लोको पायलट को एम्बुलेंस से अस्पताल भेजा गया जहाँ से उसे उचित इलाज के लिए बिलासपुर रिफर कर दिया गया है। मामले की जानकारी बिलासपुर कंट्रोल रूम और आजु बाजू के स्टेशन मास्टर को देने पर घटना की जानकारी आरपीएफ रायगढ़ थाने को मिलने पर तत्काल पोस्ट से बल सदस्य घटनास्थल पहुँचे पतासाजी की लेकिन अज्ञात लोग वहां पर नही दिखे। आरपीएफ आरोपियों की सघनता से खोजखबर में लग गई है



