छत्तीसगढ़

धान खरीदी केंद्र सेलूद, पाटन पहुंचे कलेक्टर, मौसम ठीक होते ही उठाव में तेजी लाने के निर्देश

30 लाख क्विंटल धान खरीदी अब तक हो चुकी, अगले हफ्ते बड़े पैमाने पर होगी खरीदी, तैयारियों के दिए निर्देश

दुर्ग । कलेक्टर धान खरीदी केंद्रों के निरीक्षण के लिए आज पाटन और सेलूद केंद्र पहुंचे। यहां उन्होंने धान के उठाव की स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि मौसम के चलते उठाव में बाधा पहुँची है। मौसम ठीक होते ही तेजी से धान का उठाव करें। उन्होंने कहा कि अगले एक हफ्ते में बड़े पैमाने पर खरीदी धान खरीदी केंद्रों में होगी, इसके लिए आवश्यक व्यवस्था कर लें। इस दौरान पाटन एसडीएम विपुल गुप्ता भी मौजूद रहे। कलेक्टर ने कहा कि सभी धान खरीदी केंद्रों में धान के आवक के हिसाब से और जगह के हिसाब से उठाव की व्यवस्था सुनिश्चित कराएं।
उन्होंने कहा कि इसके लिए प्लान तैयार कर लें ताकि सभी केंद्रों में सुचारू रूप से व्यवस्था का संचालन हो सके। जिन केंद्रों में उठाव शीघ्र किया जाना उचित होगा, उन्हें प्राथमिकता में रखकर यह कार्य करें। उन्होंने बारदाना आदि की व्यवस्था भी खरीदी केंद्रों में देखी। समिति प्रबंधकों ने बताया कि बारदाने आदि की पर्याप्त व्यवस्था खरीदी केंद्रों में हैं। कलेक्टर ने धान के रखरखाव की स्थिति भी देखी। धान को सुरक्षित रखा गया था।
समिति प्रबंधकों ने बताया कि धान के रखरखाव की उचित व्यवस्था की गई है। सेलूद स्थित संग्रहण केंद्र में जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष जवाहर वर्मा भी पहुँचे। उन्होंने सेलूद केंद्र के नवाचार के बारे में बताते हुए कहा कि किसानों के लिए यहां पर भोजन की व्यवस्था भी की जाती है ताकि किसान अपने धान को लेकर सुरक्षित महसूस कर सके। उल्लेखनीय है कि जिले में अब तक 2 लाख 97 हजार मीट्रिक टन धान की खरीदी हो चुकी है और इसमें से 1 लाख 33 हजार मीट्रिक टन धान का उठाव भी हो चुका है।

प्लान बनाकर प्रभावी अमल करें

एसडीएम विपुल गुप्ता ने बताया कि सभी धान खरीदी केंद्रों में उठाव का प्लान डीएमओ को दे दिया गया है। इसके लिए सभी केंद्रों में संभावित खरीदी और जगह की उपलब्धता को आधार बनाया गया था। कलेक्टर ने कहा कि मौसम में खराबी की वजह से उठाव में दिक्कत आई है। एक बार नये सिरे से पुनः योजना बना लें और इसका प्रभावी क्रियान्वयन करें। सभी केंद्रों में उठाव तेजी से हो। जहाँ डीओ कट गया है वहां अविलंब रूप से उठाव हो जाए। उन्होंने कहा कि अभी का सप्ताह धान खरीदी के लिए बेहद अहम है। खरीदी बड़े पैमाने पर होगी, इसके लिए उचित व्यवस्था बना लें ताकि किसानों को किसी तरह की दिक्कत का सामना न करना पड़े।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!