छत्तीसगढ़

जगदलपुर के स्कूल में 07 साल की छात्रा पॉजिटिव, सबकी होगी जांच,सुकमा में सबसे ज्यादा 209 केस…


जगदलपुर-आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने भी बूस्टर डोज लगगाई।छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में भी कोरोना अब धीरे-धीरे पैर पसारता जा रहा है। सोमवार को संभाग भर से कुल 209 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। संभाग में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 594 जो गई है। सबसे ज्यादा सुकमा जिले में 167 एक्टिव केस हैं। लगातार बढ़ते आंकड़ों को देख अब प्रशासन की चिंता भी बढ़ती जा रही है। जगदलपुर निर्मल विद्यालय की एक 7 साल की छात्रा की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है। अब स्कूल के अन्य बच्चों की कोरोना की जांच करने प्रशासन जुटा है।राज्य से जारी मीडिया बुलेटिन के अनुसार, सोमवार को सबसे ज्यादा बस्तर जिले से कुल 54 लोग संक्रमित मिले हैं। 38 कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान होने के बाद कांकेर दूसरे नंबर पर है। वहीं नारायणपुर जिले में सबसे कम 11 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं। लगातार बढ़ रहे केस को लेकर अब सभी जिलों में प्रशासन वैक्सीनेशन पर जोर दे रहा है। जिन ग्रामीणों को कोरोना का टीका नहीं लगा है उनकी पहचान कर उन्हें भी वैक्सीन लगाई जा रही है।मंत्री कवासी लखमा ने भी लगवाई बूस्टर डोजसोमवार को बस्तर में भी 60 साल से अधिक उम्र के लोगों को बूस्टर डोज लगना शुरू हो गया है। छत्तीसगढ़ के आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने भी जगदलपुर में बूस्टर डोज लगवा कर अभियान का शुभारंभ किया है। बस्तर जिले में पहले दिन कुल 484 लोगों को बूस्टर डोज लगाई गई है। जिनमें 196 बुजुर्ग, 226 फ्रंटलाइन वर्कर्स और 62 स्वास्थ्यकर्मी शामिल हैं।बूस्टर डोज लगाने की शुरुआत कम्पोजिट बिल्डिंग, नगर निगम कार्यालय, पुलिस कंट्रोल रूम सिटी कोतवाली, आयुर्वेदिक अस्पताल और महारानी अस्पताल में की गई। नगर निगम आयुक्त प्रेम पटेल, जगदलपुर SDM दिनेश नाग सहित स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग, राजस्व विभाग, नगर निगम के कर्मचारियों ने भी बूस्टर डोज लगवाया है।

इन जिलों में इतने केस जिला सोमवार को मिले मरीज कुल एक्टिव केस बस्तर 54100 कोंडागांव 1232दंतेवाड़ा 2971 सुकमा28167कांकेर38104नारायणपुर1114बीजापुर37106

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!