खरसिया । पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के दिशा निर्देशन पर सभी थानाक्षेत्र अन्तर्गत लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराये जाने के साथ संक्रमण के फैलाव को रोकने एसडीओपी, थाना, चौकी प्रभारियों द्वारा लगातार गांव में जन प्रतिनिधियों व प्रमुख लोगों से चर्चा कर व्यवस्था बनाने की अपील की जा रही है जिसका बेहतर प्रतिसाद सामने आ रहा है।
खरसिया तहसील अन्तर्गत ग्राम मौहापाली में चौकी प्रभारी खरसिया नंद किशोर गौतम द्वारा ग्राम सरपंच ताराचंद राठिया , उप सरपंच दिनेश शर्मा, उमा पटेल सहित गांव के प्रमुख लोगों को बढते संक्रमण के फैलाव को रोकने गांव में बाहरी व्यक्तियों के आवाजाही एवं कुछ दिनों तक अनावश्यक गांव के बाहर जाने लोगों को मना करने की समझाइश दिया गया था।
ग्राम प्रमुखों द्वारा पूरे ग्रामवासियों की सुरक्षा के लिये स्वत: दिनांक 13/5/2021 से एक सप्ताह तक सम्पूर्ण लॉकडाऊन किया गया है। ग्रामप्रमुख द्वारा लॉकडाउन के पूर्व दैनिक जरूरत की सामग्रियों का भंडारण करने गांववालों को निर्देशित किया गया था। गांव वालों का कहना है कि इस दौरान नियमों की अवहेलना करने पर पुलिस प्रशासन को सूचना देकर कड़ी कारवाई कराई जाएगी। गांव में कोई व्यक्ति बाहर न निकले और न ही बाहर से कोई व्यक्ति गाँव में प्रवेश कर सकेगा। चौकी प्रभारी द्वारा सरपंच, पंचों के इस निर्णय का स्वागत किया गया है, साथ ही वैक्सीनेशन एवं किसी के स्वास्थ्य खराब होने पर सूचना देने निर्देशित किया गया है। आज व्यवस्था देखने पहुंचे चौकी प्रभारी एवं स्टाफ द्वारा पूरे गांव का बाइक से पेट्रोलिंग किया गया एवं व्यवस्था की जानकारी ली गई।