

पुलिस सूत्रों के मुताबिक खरसिया के हमाल पारा में रहने वाला मुन्ना सोनी नहरपाली स्थित JSW में इलेक्ट्रिशियन के रूप में सेवारत है। मुन्ना शनिवार दोपहर अपनी 35 वर्षीया पत्नी श्रीमती सरिता सोनी को लेकर मोटर सायकिल से रायगढ़ जाने खरसिया से निकला। सोनी दम्पत्ति जोरापाली चौक के आगे जगदम्बा फैक्ट्री के पास पहुंचे ही थे कि पीछे की तरफ से अपेक्षाकृत तेज और लापरवाही पूर्वक रफ्तार से आ रहे ट्रक (क्रमांक-ओडी 23 एस 6892) ने उनको ठोक दिया। भारी वाहन की अप्रत्याशित टक्कर लगते ही बाईक के असन्तुलित होते ही मुन्ना और सरिता गिर गए।
इस बीच राहगीरों ने क्षतिग्रस्त मोटर सायकिल के पास घायलावस्था में दम्पत्ति को पड़े देख 112 नंबर डायल कर सूचना दी तो एम्बुलेंस की मदद से उनको जिला चिकित्सालय ले जाया गया। बताया जाता है कि सिर सहित शरीर के कुछ भागों में गंभीर अंदरूनी चोटें आने के कारण सरिता ने उपचार के दौरान जिंदगी और मृत्यु के बीसीजी संघर्षरत सरिता के प्राण पखेरू उड़ गए तो मुन्ना की हालत खतरे के दायरे से बाहर है।
बहरहाल, JSWमोनेट के इलेक्ट्रिशियन के बयान के आधार पर जूटमिल पुलिस ने रविवार को पोस्टमार्टम के बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए सोनी परिवार को सौंपते हुए ट्रक को जब्त कर आरोपी चालक के विरुद्ध भादंवि की धारा 279, 337, 304 ए के तहत केस डायरी कोतरा रोड थाने भेजा है, ताकि आगे की कानूनी कार्रवाई हो सके।




