जोबी: खरसिया- थाना के जोबी चौकी क्षेत्र के नाउखोला पहाड़ में पिकनिक के दौरान चौकी क्षेत्र के एक महिला के साथ अभद्रता, मारपीट, और गाली-गलौच के मामले में तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।प्रार्थीया/ पीड़िता के लिखित आवेदन के आधार पर पुलिस ने धारा 76(1)(11), 296, 115(2), और 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया।
पीड़िता का आरोप है कि वह अपनी बहन और दोस्तों के साथ नाउखोला पहाड़ पर पिकनिक मना रही थी, जहां कमलेश राठिया (26), प्रदीप कुमार राठिया (28), और घसीया राम उर्फ महेंद्र राठिया (25) ने उससे पैसे लेकर गलत काम करने की मांग की। जब पीड़िता ने इसका विरोध किया, तो आरोपियों ने गाली-गलौच और मारपीट की।
पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और महिला अधिकारी द्वारा पीड़िता और गवाहों के बयान दर्ज किए। घटनास्थल पर अपराध की पुष्टि होने पर पुलिस ने आरोपियों को 2 नवंबर 2024 को हिरासत में लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की सूचना उनके परिजनों को दे दी गई है और न्यायिक कार्यवाही के तहत इन्हें कोर्ट में पेश किया गया है।
यह मामला क्षेत्र में महिला सुरक्षा को लेकर गहरी चिंता का विषय बना हुआ है,वहीं जोबी पुलिस ने कार्यवाही कर त्वरित न्याय का भरोसा दिलाया है।