
महात्मा गांधी कॉलेज में मनाया गया वार्षिक उत्सव…
खरसिया शा. महात्मा गाँधी महाविद्यालय वार्षिक स्नेह सम्मेलन में पहुँचे खरसिया विधायक प्रदेश के उच्च शिक्षा, कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उमेश नंदकुमार पटेल

कोरोना काल के बाद बड़े ही उत्साह के साथ स्नेह सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है महाविद्यालय परिवार के द्वारा…
महाविद्यालय में वार्षिक स्नेह सम्मेलन 2023 के अंतिम चरण में दिनांक 16 फरवरी 2023 को सामूहिक मंचीय सांस्कृतिक कार्यक्रम खरसिया विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रदेश सरकार के उच्च शिक्षा, कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उमेश नंदकुमार पटेल के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ ।

उक्त कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व जिला पंचायत सदस्य,रायगढ़ कार्यक्रम में शहर के वरिष्ठ नागरिक, पूर्व छात्र छात्राएं, नगर सरकार के पार्षदगण,एडरमेन, जन प्रतिनिधि, क्षेत्र के गणमान्य नागरिक की गौरवपूर्ण उपस्थित में कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा मंत्री पटेल के हाथों मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन के साथ प्रारंभ हुआ।

अतिथियों के स्वागत उपरांत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राकेश तिवारी के द्वारा वार्षिक प्रतिवेदन का वाचन किया गया, जिसमें उन्होंने महाविद्यालय के नैक ग्रेड में सुधार, सेमिनार हॉल,आई.सी.टी. युक्त स्मार्ट रूम, रसायन के लिए पी. जी. लैब, कैंटिन एवं फोटोकॉपी सुविधाओं के विस्तार आदि उपलब्धियों के बारे में उच्च शिक्षा मंत्री को अवगत कराया गया। उन्होंने अपने उद्बोधन में हिन्दी एवं रसायन शास्त्र विभाग में शोध केन्द्र स्वीकृति के बारे में भी बताया। इसके अतिरिक्त प्राचार्य ने स्टॉफ की कम एवं ऑडिटोरियम की महती आवश्यकता के बारे में अवगत कराया तथा महाविद्यालय के रनिंग ट्रैक को सिंथेटिक ट्रैक में बदलने का निवेदन भी उच्च शिक्षा मंत्री से किया ।

खरसिया विधानसभा क्षेत्र के जननेता उच्च शिक्षा, कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उमेश नंदकुमार पटेल ने अपने उद्बोधन में कहा कि शिक्षा का हब की ओर खरसिया विधानसभा का कदम बढ़ चला है अब देखेंगे कि प्रदेश स्तर में अमूमन 2 से तीन क संख्या विधानसभा वार है जबकि इससे कहीं आगे बढ़ते हुए खरसिया विधानसभा क्षेत्र में 5 शासकीय महाविद्यालय जोबी कुसमुरा चपले पुसौर और खरसिया के साथ दो नीजी महाविद्यालय है। स्वामी आत्मानंद, एकलव्य,जवाहर नवोदय विद्यालय, मॉडल स्कूल इन सभी का एक विधानसभा क्षेत्र में होने का गौरव भी खरसिया को प्राप्त है खरसिया विधानसभा के नेतृत्व करता पुरोधा पूर्व से ही सोचते चले आ रहे हैं और शिक्षा का अलख जगाते हुए चले आ रहे हैं जिसका परिणाम क्षेत्र से अनेक उच्च पदों पर युवाओं का चयन होते चला आ रहा है अब और कदम आगे बढ़ते हुए पी पी मॉडल से अन्य कॉलेज फार्मेसी कृषि आईटीआई कॉलेज की स्थापना आने वाले समय में होगा जिससे क्षेत्र के युवाओं को नए अवसर मिलेगे। शिक्षा के क्षेत्र में शहीद नंद कुमार पटेल विश्वविद्यालय का स्थापना भी विधानसभा क्षेत्र में होने वाला है जो आगे आने वाले पीढ़ी के युवाओं के लिए शिक्षा के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित हो गा

ऑडिटोरियम निर्माण की प्रक्रिया की बातें बहुत आगे बढ़ चुका है,आने वाले दिनों में उसकी भी स्वीकृति मिल जाएगी,साथ ही महाविद्यालय की विभिन्न समस्याओं कमी है उन्हें भी निराकृत किए जाएंगे।

कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. पी. एल. पटेल के द्वारा आभार व्यक्त किया गया। उक्त कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। महाविद्यालय के एन.सी.सी. एवं एन.एस.एस. के छात्र / छात्राओ का सहयोग सराहनीय रहा।

इसके पूर्व महाविद्यालय में रंगोली, चित्रकला, मेहंदी, केशसज्जा, सलाद सज्जा, छ.ग.पाक कला की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। शैक्षणिक गतिविधियों के अंतर्गत निबंध, वाद विवाद, तात्कालिक भाषण एवं नारा लेखन की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। खेलकूद की विधाओं में गोला फेंक, तवा फेंक, उँची कूद, लंबी कूद, खो-खो, कबड्डी, 100 मी. दौड़, धीमा सायकल दौड़ एवं कुर्सी दौड़ आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।





