ग्राम पंचायत तारापुर की यशोदा कैलाश निषाद बनी उपसरपंच

ग्राम पंचायत तारापुर की यशोदा कैलाश निषाद बनी उपसरपंच

रायगढ़। ग्राम पंचायत तारापुर के उपसरपंच पद का चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। इस पंचायत में उपसरपंच पद के लिए यशोदा कैलाश निषाद एकतरफा जीत दर्ज करते हुवे इनके पक्ष में 8 मत पडे विपक्ष की पुरूष प्रत्याशी डिलेश्वर डनसेना को 3 मत पड़े। इसी परिणाम के साथ यशोदा कैलाश निषाद पहली बार निर्विरोध पंच बनकर गांव के उपसरपंच पद पर विजयी हुवे। उपसरपंच बनने के बाद ग्रामीणों ने इनका फूल माला के साथ आत्मीय स्वागत किया। विजयी हुवे यशोदा कैलाश निषाद ने बताया कि वह इस ग्राम पंचायत के विकास के लिए हरसंभव कार्य करेंगे। जनता की भावना पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे। अपने पंचायत के सरपंच एवं पंच सदस्यों को साथ लेकर पंचायत में व्याप्त मूलभूत सुविधाओं के अभाव को दूर करते हुए नई गति दिलाने का प्रयास करेंगे।जीत के बाद ग्राम पंचायत के वासियों ने जमकर जश्न मनाया। इस मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद थे।



