छत्तीसगढ़रायगढ़

पशुओं को ब्रुसेलोसिस बीमारी से बचाने टीकाकरण अभियान 5 जनवरी से हुआ शुरू

रायगढ़ –

Advertisement
Advertisement
Advertisement
पशुओं में होने वाली जुनोटिक बीमारी ब्रुसेलोसिस की रोकथाम के लिए राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम (एनएडीसीपी) के तहत 30 दिवसीय ब्रुसेलोसिस टीकाकरण अभियान पशुधन विकास विभाग, रायगढ़ द्वारा शुरू कर दिया गया है। इसके तहत 4 से 8 माह की उम्र के सभी मादा बछिया को ब्रुसेलोसिस बीमारी से बचाव हेतु टीकाकरण अभियान 05 जनवरी से शुरू हुआ जो 04 फरवरी तक चलेगा।

उप संचालक पशु चिकित्सा सेवायें रायगढ़ डॉ.आर.एच.पाण्डेय के मार्गदर्शन में जिले में 123 टीकाकरण टीम का गठन किया गया है। गठित टीम द्वारा ग्रामों/गौठानों में भ्रमण कर मादा बछियों का टीकाकरण एवं ईयर टैगिंग करके भारत सरकार के ऑनलाईन पोर्टल आईएनएपीएच पर पंजीकृत भी किया जायेगा। ज्ञात हो कि ब्रुसेलोसिस एक जीवाणु जनित पशुजन्य जुनोटिक रोग है जो पशुओं से इंसानों में भी फैल सकती है। इससे पशुओं में गर्भकाल के अंतिम 3-4 महीनों में गर्भपात होता है एवं मनुष्यों में फैलने पर अण्डुलेन्ट फीवर, जोड़ों में दर्द एवं नपुंसकता जैसी बीमारी हो सकती है। पशुधन विकास विभाग द्वारा टीकाकरण हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश एवं सुरक्षा उपकरण समस्त फील्ड स्टॉफ को पूर्व ही उपलब्ध कराई जा चुकी है। इस अभियान के निगरानी के लिए जिला एवं ब्लॉक स्तर का नोडल अधिकारी एवं नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है। समस्त पशुपालक अपने 4 से 8 माह के मादा बछियों को ब्रुसेलोसिस का टीकाकरण अवश्य करायें।

Advertisement
Advertisement
Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!