कोरोना बुलेटिन : प्रदेश में 190 मामले, रायपुर से सर्वाधिक 51

रायपुर। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज 31 दिसम्बर की स्थिति में प्रदेश की पाॅजिटिविटी दर 0.75 प्रतिशत है। आज प्रदेश भर में हुए 25,332 सैंपलों की जांच में से 190 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। वहीं 18 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज हुए हैं। प्रदेश में आज कोरोना संक्रमित किसी भी व्यक्ति की मृत्यु नहीं हुई है।
राजधानी रायपुर में आज सर्वाधिक 51 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई है। इसके बाद बिलासपुर में 43, रायगढ़ में 32, कोरबा में 14 तथा दुर्ग में 11 नए मामले मिले हैं। इसके बाद प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामले अब 769 हो गए हैं।
आज 9 जिलों बालोद, बेमेतरा, महासमुंद, मुंगेली, बलरामपुर, कोंडागांव, कांकेर, नारायणपुर एवं बीजापुर में कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया है। 8 जिले कबीरधाम, धमतरी, बलौदाबाजार, गरियाबंद, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, कोरिया, बस्तर एवं दंतेवाड़ा से 1-1, सरगुजा, जशपुर एवं सुकमा से 2-2, राजनांदगांव से 4, जांजगीर-चांपा से 5, सूरजपुर से 9 कोरोना संक्रमित पाए गए।




