अवैध महुआ शराब के साथ दो आरोपी गिरफ्तार
आरोपियों पर जूटमिल पुलिस की आबकारी एक्ट की कार्रवाई
रायगढ़ । चैकी प्रभारी जुटमिल निरीक्षक उत्तम साहू क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री पर रोक लगाने मुखबिर व स्टाफ लगाकर लगातार कार्यवाही किया जा रहा है । इसी क्रम में 30 दिसंबर को चैकी प्रभारी टीआई उत्तम साहू के नेतृत्व में स्टाफ द्वारा ट्रांसपोर्ट नगर बस स्टैण्ड के पास आरोपी नरेन्द्र बघेल पिता स्व 0 बेदराम बघेल उम्र 28 साल साकिन फोकटपारा तेलीकोट थाना खरसिया जिला रायगढ़ एवं आरोपी योगेश उर्फ शेरा बर्मन पिता दुकालू बर्मन 22 साल निवासी पुछापारा थाना कोतवाली रायगढ़ को अवैध महुआ शराब के साथ पकड़ा गया है। आरोपियों के पास से 10-10 लीटर महुआ शराब की बरामदगी हुई है।
आरोपियों द्वारा शराब को अवैध बिक्री के लिये लेकर जाना बताया गया है। आरोपियों पर चैकी जूटमिल, थाना कोतवाली में धारा 34(2),59(क) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई कर रिमांड पर भेजा गया है। कार्रवाई में चैकी प्रभारी के साथ प्रधान आरक्षक विजय गोपाल , आरक्षक जितेन्द्र दुबे, सत्यानंद यादव, बनारसी लाल सिदार की अहम भूमिका रही है।