
संतोष यादव @खरसिया- गायत्री परिवार ट्रस्ट खरसिया ट्रस्टियों की आवश्यक बैठक गायत्री मंदिर परिसर खरसिया में संपन्न हुई। उक्त बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि गायत्री परिवार ट्रस्ट खरसिया 2 ट्रस्टीयों के पद रिक्त हो गये थे। रिक्त ट्रस्टीयों के पद पर राजेश अग्रवाल घनसू एवं सुनिल सुल्तानिया को सर्वसम्मति से ट्रस्टी चुना गया। सभी ट्रस्टीयों दोनो नये टस्ट्री को शुभकामनाएॅं दी। गायत्री परिवार ट्रस्ट खरसिया की इस आवश्यक बैठक में सभी ट्रस्टी उपस्थित रहे। राजेश अग्रवाल घनसू एवं सुनिल सुल्तानिया ने टस्ट्री मनोनित होने पश्चात कहा कि उन्हें वेदमाता गायत्री, पूज्य गुरूदेव- पूज्य माताजी की सेवा करने का अवसर प्रदान करते हुए मुझे गायत्री परिवार ट्रस्ट खरसिया का ट्रस्टी मनोनित किया है इसके लिये हम गायत्री परिवार के आभारी है।




