रायगढ़ । जल जीवन मिशन अंतर्गत जिले के सभी 1407 गांवों में हर घर को नल से जल दिये जाने की योजना पर तेजी से काम किया जा रहा है। योजना के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिये कलेक्टोरेट से 9 मार्च 2021 को दोपहर 2.30 बजे जल जीवन मिशन प्रचार रथ को अध्यक्ष जिला पंचायत निराकार पटेल तथा कलेक्टर भीम सिंह हरी झण्डी दिखाकर रवाना करेंगे। यह प्रचार रथ पूरे माहभर जिले का भ्रमण करते हुये लोगों को योजना के बारे में बतायेगी।
बता दें कि जल जीवन मिशन अंतर्गत 66 रेट्रोफिटिंग, 68 सिंगल विलेज योजना एवं 279 सोलर आधारित नल-जल योजनाओं के जरिये लगभग 30 हजार 438 घरों में नल कलेक्शन प्रदान किये जायेंगे। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा इसके लिये चरणबद्ध तरीके से कार्य प्रारंभ कर दिया है। पहले चरण के 85 करोड़ 45 लाख रुपये के कार्यों के लिये टेंडर जारी कर दिये गये है।