
योगेश चौहान @पुसौर-छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष- आकाश शर्मा के निर्देश पर प्रदेश के सभी विधानसभा में युवा कांग्रेस के द्वारा भारत जोड़ो पदयात्रा 12 नवम्बर से 19 नवम्बर तक 100 किलोमीटर पदयात्रा किया जाना सुनिश्चित किया गया है।

जिसके तहत आज खरसिया विधानसभा में रायगढ़ जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष योगेश चौहान ,खरसिया विधानसभा एवं रायगढ़ ज़िला युवा कांग्रेस के सभी पदाधिकारियों के नेतृत्व में
भारत जोड़ो पदयात्रा की शुरुआत हुई उक्त उक्त पदयात्रा में युवा कांग्रेस, ब्लाक कांग्रेस, महिला कांग्रेस, NSUI तथा कांग्रेस से जुड़े विभिन्न मोर्चा संगठन के लोगों की उपस्थिति रही एवं सभी ने पदयात्रा में अपनी सहभागिता दी, युकाइयों का पहले दिन का पदयात्रा खरसियाँ विधानसभा के पुसौर ब्लाक अंतर्गत आने वाले गांव सुपा में शहीद- नंदकुमार पटेल एवं शहीद- दिनेश पटेल की छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर भारत जोड़ो पदयात्रा की शुरुआत की और पैदल लगभग 25 किलोमीटर तक चलते नंदेली पहुँचे जहां शहीद-नंदकुमार पटेल एवं शहीद- दिनेश पटेल की समाधि स्थल में पुष्पमाला चढ़ा कर पहले दिन की यात्रा समाप्त की ।



