महाशिवरात्रि के अवसर पर भव्य सत्संग का आयोजन



श्री गौरीशंकर सत्संग मंडली पुसौर के संयोजन मेंगुड़ु रोड पुसौर बड़े तालाब परिसर स्थित शिव मंदिर प्रांगण में भव्य सत्संग एवं कथा प्रवचन का आयोजन दिनांक 16 फरवरी से 21 फरवरी तक किया गया जिसमें प्रतिदिन अलग-अलग क्षेत्र से आए हुए विशेष आमंत्रित प्रवक्ताओं द्वारा भागवत कथा रामचरित मानस एवं शिव महिमा पर केंद्रित कथा का वाचन किया गया। कथा प्रवचन कार्यक्रम के प्रमुख सतसंग मंडली के अध्यक्ष दिनेश गुप्ता द्वारा बताया गया कि शिवरात्रि के अवसर पर पुसौर में प्रतिवर्ष पांच दिवसीय भजन एवं सत्संग कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है जिसमें विशिष्ट वक्ताओं को आमंत्रित कर उनका प्रवचन कार्यक्रम संपन्न होता है इस वर्ष भी आयोजन 16 फरवरी से 21 फरवरी तक संपन्न हुआ। जिसमें रीना रॉय उमरिया हरिप्रिया प्रधान डूंगरीपाली बलांगीर उड़ीसा मिट्ठू राम साहू एस मोहल्ला स्वर्ण पुर बलांगीर सविता माता कोहली का घर उड़ीसा से आमंत्रित थे वही शिवरात्रि के दिन विनोद गुप्ता डांस पार्टी एवं कलाकारों द्वारा विशेष कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई एवं सत्संग कथा प्रवचन में अंतिम दिवस शिवरात्रि के अवसर पर रामचरितमानस प्रवक्ता व्याख्याता भोजराम पटेल ग्राम खिचरी (बरमकेला) द्वारा भगवान शिव की महिमा एवं विभिन्न ग्रंथों व शास्त्रों में भगवान शिव के संबंध में वर्णित प्रसंगों का संगीतमय वर्णन किया गया । भोजराम पटेल ने भगवान भोले शंकर को औघड़ दानी, आशुतोष सबकी मनोकामना को पूर्ण करने वाला तथा आसानी से प्रसन्न होकर भक्तों को मनोवांछित वरदान देने वाला बताया गया। अपने कथा प्रसंग में भोजराम पटेल ने कहा कि भगवान भोले शंकर राम कथा के रचनाकार एवं प्रथम वक्ता हैं जो मां पार्वती के विशेष आग्रह पर अपने मानस पटल से इसे उद्गार किये थे ।

भगवान शंकर ही राम नाम के अहर्निश जाप करने वाले हैं तथा सबसे अधिक पूजे जाने वाले देवों के देव महादेव ही हैं। सत्संग कथा प्रवचन कार्यक्रम में ग्राम घानातराई के खगेश्वर पटेल प्रतिदिन अपना समय देकर मुख्य वक्ताओं के पूर्व कथा वाचन किया करते थे । इस आयोजन में ग्राम के प्रतिष्ठित जनों सहित आसपास के श्रद्धालु कथा प्रेमी भक्तों एवं ग्राम के महिलाओं की विशेष उपस्थिति रहती थी। आयोजकों की ओर से प्रमुख वक्ताओं को प्रतिदिन श्रीफल एवं विशेष प्रसाद द्वारा सम्मानित किया गया।




