
त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के तृतीय चरण का मतदान
लोकतंत्र के आधार को सशक्त करने के लिए आगे आये नागरिक
रायगढ़, 3 फरवरी 2020/ लोकतंत्र के आधार को सशक्त करने के लिए आज त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के तृतीय चरण में लैलूंगा, खरसिया एवं पुसौर बड़ी संख्या में बुजुर्गो, महिलाओं, युवाओं एवं सभी नागरिकों ने मतदान किया। जिले के लैलूंगा, खरसिया एवं पुसौर में बड़ी संख्या में लोगों ने कतारबद्ध होकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

खरसिया, लैलूंगा एवं पुसौर में अपरान्ह 3 बजे तक मतदान का कुल प्रतिशत 75.38 रहा। जिनमें खरसिया में मतदान का कुल प्रतिशत 77.75 रहा। जिसमें पुरूष की सहभागिता 76.58 प्रतिशत एवं महिलाओं की सहभागिता 78.88 रही। वहीं लैलूंगा में मतदान का प्रतिशत 75.2 रहा। जिनमें पुरूष 74.77 एवं महिला 75.63 रहा। पुसौर में मतदान का प्रतिशत 73.25 रहा। जिसमें पुरूष 72.92 एवं महिला 73.58 रहा।




