छत्तीसगढ़बिलासपुर

डायरिया के प्रकोप से हुई मौतों की जिम्मेदारी प्रदेश की कांग्रेस सरकार -अमर

बिलासपुर- नगर के विभिन्न वार्डो में फैले डायरिया के प्रकोप से हुई मौतों की जिम्मेदारी प्रदेश की कांग्रेस सरकार एवं नगर निगम में बैठी नगर सरकार तथा बिलासपुर के प्रतिनिधी की है। इन्हें अपने उपर जिम्मेदारी लेनी होगी। उक्त आरोप भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार एवं नगर निगम बिलासपुर की नगर कांग्रेस सरकार तथा शहर के कांग्रेस जनप्रतिनिधी पर गंभीर आरोप लगाते हुए अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश सरकार के साथ-साथ नगर की कांग्रेस सरकार ने किसी भी प्रकार का विकास नहीं कराया उल्टा इनकी नाकामी के चलते शहर में लोग गंदा पानी पीने मजबूर हैं, इससे अंदाजा लगया जा सकता है कि शहर के विकास से इन लोगों का कोई सरोकार नहीं है, विकास की तो बात भूल जाईये शहर के लोगों को कम से कम स्वच्छ एवं शुद्ध पेय जल ही उपलब्ध करा दें। अग्रवाल ने कहा शहर के विभिन्न वार्डों के लोग गंदा पानी पीने के कारण बीमार हो रहे हैं गंदा पानी के चलते डायरिया बड़ी तेजी से फैल रहा है, जो चिंता का विषय है। अग्रवाल ने कहा तत्कालीन भाजपा सरकार में रहते हुए लोगों को शुद्ध पेय जल मिल सके इसके लिए अमृत जल मिशन योजना के तहत लगभग 300 करोड़ रूपये की राशि मैंने मंत्री रहते स्वीकृत कराया। खुंटाघाट से पानी शहर पहुंचेगा तथा फिल्टर होकर घर-घर पहुंचाने की योजना है, जिसके लिए शहर भर में पाईप लाईन बिछाकर शीघ्र चालू कराया जाना था वह भी काम आज तक आधा-अधुरा है। इस योजना को शीघ्र प्रारंभ करें, जिससे कि लोगों को शुद्ध पेयजल मिल सके लेकिन नगर सरकार में बैठे नुमाइंदे अपनी रोटी सेकने में लगे हैं। अग्रवाल ने कहा शहर में जिस तरह जिधर नजर डालो वहां गंदगी का आलम बजबजाती नालियां दिखेंगी। जिसके चलते शहर में बढ़ रहे मच्छरों के प्रकोप लोगों का जीना दुभर हो गया है। इस समस्या से निजात दिला देते लेकिन उसमें भी नाकाम हैं। अग्रवाल ने कहा प्रदेश की कांग्रेस सरकार के साथ-साथ नगर सरकार एवं नगर जनप्रतिनिधी पूर्ण रूप से फेल हो चुके हैं। इनकी नाकामी के कारण आज शहर के लोग परेशान हैं। जनप्रतिनिधी जमीनी स्तर पर जाकर काम करते तो अच्छा होता, बयान बाजी एवं फोटो छपवा लेने से अपनी जिम्मेदारी से भाग नहीं सकते।

Advertisement
Advertisement
Advertisement

अग्रवाल ने डायरिया से हुई मृतक परिवार के लोगों को तत्काल मुआवजा राशि उपलब्ध कराने की मांग की…

Advertisement
Advertisement
Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!