कोसीर अंचल के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण कार्यों के बारे में बताया और कहा कि आने वाले दिनों में और भी अनेकों कार्य क्षेत के विकास के लिए किया जायेगा क्योंकि जब तक मुख्यमंत्री बघेल हैं जब तक सब संभव है उसके कुछ ही क्षण के बाद माननीय मुख्यमंत्री बघेल जी के घोषणा के अनुसार सारंगढ़ जिला निर्माण की बहुत बड़ी सौगात दी अंचल वासियों को इस तरह से देखते ही देखते 15, अगस्त स्वाधीनता दिवस की खुशी दोगुनी हो गई कोसीर बाजार चौक चकाचौंध लगने लगा बाजे गाजे के साथ लोगों में हुजुम उमड़ पड़ा नगर के कांग्रेसी नेताओं ने एक दूसरे से गले मिल कर एक दूसरे को जिला बनने की बधाई दी और बम फाटके चलाएं ।
इस तरह से 15, अगस्त स्वाधीनता दिवस बहुत ही धुम धाम के साथ मनाया गया इस शुभ अवसर पर सारंगढ़ विधायक उत्तरी गनपत जांगड़े जी की उपस्थिति बहुत ही सराहनीय रही वहीं ध्वजारोहण कार्यक्रम के कोसीर चौक में ब्लाक कांग्रेस उलखर कोसीर कमेटी के अध्यक्ष सुनीता देवी बिष्णु चन्द्रा जी उपाध्यक्ष लाल बहादुर चन्द्रा जनपद उपाध्यक्ष गनपत जांगड़े जी जिला पंचायत सदस्य बैजयंती नंदराम लहरें ब्लाक मिडिया प्रभारी गोल्डी लहरें विधायक प्रति निधि शिक्षा विभाग श्याम पटेल गुलशन लहरें वरिष्ठ पत्रकार लक्ष्मी नारायण लहरे ग्राम सरपंच लाभों राम लहरें कांग्रेस महासचिव कामेश लहरें कोसीर पंचगण मितानिन समुह कांग्रेस जिला सचिव संदीप बनज थाना स्टाफ से थाना प्रभारी जयमंगल पटेल प्रधान आरक्षक आरती दास महंत एस आई शिव नाथ टंडन व पुलिस स्टाफ भारी संख्या में उपस्थित रहे वहीं ग्राम के नागरिक गण सहित संवाद दाता राजुदास महंत उपस्थित रहे यह 75,वा स्वतंत्रता दिवस अंचल सहित पूरे देश में अमृत महोत्सव के रूप में मनाया गया ।
वहीं विधायक जी ने जिला निर्माण की खुशी में कोसीर के माता कौशलेशवरी मंदिर में मत्था टेक आशिर्वाद लिया और फिर सारंगढ़ के लिए प्रस्थान हुए।