जांजगीर-चांपा – जिला प्रशासन, खेल एवं युवा कल्याण विभाग ने जिला स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन 13 से 15 दिसंबर तक जिला मुख्यालय जांजगीर में किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष डॉ. महंत रामसुंदर दास के मुख्य आतिथ्य में जिला मुख्यालय के हाईस्कूल मैदान में महोत्सव का शुभारंभ होगा। उद्घाटन कार्यक्रम की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल की सदस्य मंजू सिंह करेंगी। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष यनीता चंद्रा, उपाध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह, अध्यक्ष, नगर पालिका नगर जांजगीर-नैला भगवानदास गढ़ेवाल, नगर पालिका चांपा अध्यक्ष जय थवाईत, छत्तीसगढ़ माटी कला बोर्ड की सदस्य पुनीता प्रजापति, पूर्व विधायक मोतीलाल देवांगन, चुन्नीलाल साहू विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे।
समापन समारोह -15 दिसंबर को
समापन समारोह में छत्तीसगढ़ राज्य शाकंभरी बोर्ड के अध्यक्ष रामकुमार पटेल मुख्य अतिथि होंगे। सदस्य छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग शशिकांता राठौर समापन समारोह की अध्यक्षता करेंगी। जिला पंचायत अध्यक्ष यनीता चंद्रा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह, नगर पालिका जांजगीर-नैला अध्यक्ष भगवानदास गढ़ेवाल, नगर पालिका चांपा अध्यक्ष जय थवाईत, छत्तीसगढ़ माटी कला बोर्ड की सदस्य सुश्री पुनीता प्रजापति, पूर्व विधायक मोतीलाल देवांगन, चुन्नीलाल साहू विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे।