पुसौर कॉलेज के छात्र-छात्राओं को टीआई संतोषी ग्रेस की साइबर क्राइम के प्रति जागरूक….
जन चौपाल के जरिए आमजनों को अपराधों की जानकारी देकर जागरूक करने के क्रम में आज दिनांक 12.12.2021 को #पुसौर पुलिस द्वारा *नवीन शासकीय महाविद्यालय पुसौर में जागरूकता कार्यक्रम पुलिस जन चौपाल का आयोजन किया गया था । पुसौर थाना प्रभारी निरीक्षक संतोषी ग्रेस द्वारा कॉलेज के छात्र छात्राओं को अपराधों की जानकारी देते हुए विशेषकर साइबर क्राइम के संबंध में विस्तृत जानकारी देकर बचाव के उपाय बताया गया ।
थाना प्रभारी बताई कि वर्तमान में कंप्यूटर, लैपटॉप, मोबाइल, इंटरनेट, अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसों के माध्यम से साइबर क्राइम बढ़ता जा रहा है । कम पढे लिखे लोगों के साथ ही पढे लिखे युवा साइबर क्राइम की ज्यादा शिकार होते जा रहे हैं । अपराधों से बचने के लिए जागरूकता को सबसे बड़ा हथियार बताते हुए ऐसे घटनाओं की जानकारी पुलिस को देने और पुलिस की सहायता लेने के बारे में प्रेरित किया गया । उन्होंने बताया कि फेसबुक प्रोफाइल लॉक रखें, अनजान लोगों से फेसबुक, व्हाटसअप या अन्य सोशल साइट पर दोस्ती न करें । किसी अंजान को अपना पता या अपने घर की जानकारी न दें ।
कॉलेज की छात्राओं को बताई कि कोई भी व्यक्ति अपमानजनक व्यवहार करता है या छेड़छाड़ करता है तो इस तरह की घटनाओं को कदापि नजरअंदाज न करें, इसकी सूचना तत्काल अपने परिजनों और पुलिस को दें । छात्र -छात्राओं को बढ़ते हुए अपराधों की रोकथाम, मानव तस्कारी, साइबर अपराधों से बचाव, सोशल मीडिया के दुष्प्रभावों व डायल-112 आदि के बारे में जानकारी दी गयी तथा यातायात के नियमों का पालन कर सुरक्षित वाहन चलाने की अपील किया गया ।