बकाया राशि जमा नहीं करने पर कनेक्शन काटा विद्युत् विभाग ने

कबीरधाम । छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूषन कंपनी ने कबीरधाम जिले में बकायेदार उपभोक्ताओं से बकाया राजस्व वसूली के लिए वृहद स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है। इस परिपेक्ष्य में स्थानीय स्तर पर गठित अधिकारियों की टीमों ने कबीरधाम जिले के अन्तर्गत कवर्धा और पंडरिया संभाग के सभी वितरण केन्द्र यथा कवर्धा जोन, कवर्धा षहर और ग्रामीण, राजानवागांव, रवेली, रेंगाखार, सहसपुर लोहारा, रामपुर, बिडौरा, पिपरिया, इंदौरी, मरका, पंडरिया, कुण्डा, कुकदुर, कापादाह, बोड़ला, पांडाताराई, चिल्फी और तरेगांव में बकाया वसूली अभियान चलाकर 1893 बकायादार उपभोक्ताओं से 1 करोड़ 80 लाख 58 हजार रूपए की बकाया राषि वसूल की गई है और बकाया राषि भुगतान नहीं करने वाले 3637 उपभोक्ताओं के विद्युत कनेक्शन भी काट दिए गए है। जिसमें कवर्धा संभाग में 1084 बकायेदार उपभोक्ताओ से 71 लाख 83 हजार रूपए और पंडरिया संभाग में 809 उपभोक्ताओं से 1 करोड़ 8 लाख 75 हजार रूपये की बकाया राषि वसुल की गई।
कवर्धा वृत्त के अधीक्षण अभियंता आर. एन. याहके ने जानकारी देते हुए बताया कि कबीरधाम जिले के अन्तर्गत कवर्धा और पंडरिया संभाग स्तर पर सहायक अभियंता और कनिश्ठ अभियंता स्तर के अधिकारियों की गठित टीमों ने कार्यवाही करते हुए कवर्धा संभाग के 2498 उपभोक्ताओं पर 2 करोड़ 46 लाख 64 हजार रूपए और पंडरिया संभाग 1139 उपभोक्ताओं पर 3 करोड़ 5 लाख 32 हजार रूपए के बकाया राशि के भुगतान नहीं किये जाने पर कुल 3637 विद्युत कनेक्शन काट दिए गये हैं। 1893 बकायादार उपभोक्ताओं से 1 करोड़ 80 लाख 58 हजार रूपए की बकाया राशि का भुगतान भी प्राप्त किया गया। ऐसे अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेंगें। अधीक्षण अभियंता याहके ने बताया कि शासकीय विभागों के लंबित बकाया राशि भुगतान के लिए विभाग प्रमुखों को नोटिस दिया गया था। जिस पर शासकीय विभागों ने बकाया राषि का भुगतान की कार्यवाही की जा रही है। जिसमें कुछ विभागों ने लंबित बकाया राशि का भुगतान भी किया गया है। उन्होने उपभोक्ताओं से अपील की है कि लंबित देयकों का अविलंब भुगतान करें, ताकि विद्युत कनेक्शन काटने जैसी अप्रिय स्थिति का सामना ना करना पड़े।




