छत्तीसगढ़

ई-व्हीकल को बढ़ावा देने रोड शो…

ई-व्हीकल को बढ़ावा देने रोड शो…

रायपुर – राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण सप्ताह के उपलक्ष्य पर ऊर्जा दक्षता ब्यूरो (विद्युत मंत्रालय, भारत सरकार), छत्तीसगढ़ पुलिस एवं इंटरनल डिपार्टमेंट लीड एजेंसी के सहयोग से क्रेड़ा ने राज्य में विद्युत वाहन को बढ़ावा देने के लिए रविवार 12 दिसंबर को रायपुर के तेलीबांधा मरीन ड्राईव रोड पर राष्ट्रीय गो इलेक्ट्रिक रोड शो कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आम लोगों को विद्युत वाहन एवं सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करना था। इस कार्यक्रम में कुल 27 विद्युत वाहनों ने भाग लिया, जिसमें से 40 दो-पहिये, 8 तीन-पहिये एवं 9 चार-पहिये विद्युत वाहन शामिल थे। इस कार्यक्रम में विद्युत वाहन निर्माता कंपनियाँ टाटा मोटर्स, एम० जी० मोटर्स, महिन्द्रा एंड महिन्द्रा, एथर एनर्जी, मेगो इलेक्टिक, ओकिनावा, इंडो इलेक्ट्रिक, एम्पर स्कूटर एवं पाथ ऑटो आदि के वाहनों ने भाग लिया। छत्तीसगढ़ विद्युत वितरण कंपनी एवं ई०ई०एस०एल से भी कर्मचारियों ने भी कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम में संजय शर्मा, अध्यक्ष इंटरनल डिपार्टमेंट लीड एजेंसी मुख्य अतिथि, एवं कार्यक्रम मे वरिष्ठ अतिथि एम० आर० मंडावी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, सतीश ठाकुर, पुलिस उप-अधीक्षक, संजीव जैन, मुख्य अभियंता, क्रेड़ा एवं बी० बी० तिवारी, अधीक्षण अभियंता, क्रेड़ा सदस्य के रूप में उपस्थित थे। श्री संजय शर्मा, मुख्य अतिथि ने गो गो इलेक्ट्रिक रोड शो कार्यक्रम का उदघाटन किया गया एवं प्रतिभागियों को अवगत कराया गया कि विद्युत वाहनों के प्रति लोगों की रुचि दिनों दिन बड़ रही है, विगत 3 सालों में राज्य में कुल 85,000 विद्युत वाहनों की पंजीकरण किया गया है। विद्युत वाहनों की उपयोगिता का लाभ एवं चुनौतियों के बारे में भी उनके द्वारा अवगत कराया गया। सड़क सुरक्षा के संदर्भ में समी को सचेत करते हुए कहा कि सड़क सुरक्षा को न मानने के कारण सड़क दुर्घटना में प्रतिवर्ष देश में लगभग 4-4.5 लाख लोगों की मृत्यु तथा 5 लाख लोग घायल हो जाते है। सड़क सुरक्षा के महत्व को बताते हुए मुख्य अतिथि द्वारा सभी को सचेत करते हुए कहा कि वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट तथा सीट बेल्ट का उपयोग करें, शराब पीकर गाड़ी न चलाएं एवं ट्रैफिक के हर नियम को पालन करें। अधिकतम वाहन चलन एवं बेहतर रखरखाव के लिए दो-पहिये श्रेणी में प्रथम शुभम रामटेक, द्वितीय राजेश यादव, तृतीय चैतन्य संजीव, तीन-पहिये श्रेणी में प्रथण लोकनाथ साहनी, द्वितीय ललित निर्मलकर, तृतीय खेमचंद सेन एवं चार-पहिये श्रेणी में प्रथम लव त्यागी, द्वितीय वरूण सिंह, तृतीय गौरव जैन आदि प्रतिभागियों को क्रेड़ा ने विशेष स्मृति-चिन्ह से सम्मानित किया गया तथा अन्य शेष प्रतिभागियों को स्मृति-चिन्ह से सम्मानित किया गया।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!