आज का राशिफल : जानें क्या कहती है आपकी ग्रह-दशाएं
मेष – अधिकतर काम समय पर पूरे होते जाएंगे। इसलिए इन के आरंभ में ही अपने कार्यों की रूपरेखा बना ले। विद्यार्थी तथा युवा वर्ग अपनी पढ़ाई और कैरियर को लेकर पूरी तरह सजग रहें। इस समय सकारात्मक परिस्थितियां बनी हुए हैं। दोस्तों के साथ तथा मौज मस्ती में ज्यादा समय व्यतीत ना करें क्योंकि इससे आपके कई महत्वपूर्ण कार्य में रूकावट आ सकती है। अपनी मानसिक व शारीरिक ऊर्जा बनाए रखने के लिए तनाव और चिंता से दूर रहना जरूरी है। किसी परिवारिक सदस्य के स्वास्थ्य को लेकर भी चिंता रह सकती है।
वृष – दिन का कुछ समय अपनी रुचि पूर्ण कार्य में तथा आत्म मनन में जरूर व्यतीत करें। इससे आपको शारीरिक और मानसिक रूप से ऊर्जा मिलेगी। आत्मिक सुख भी महसूस होगा। आपको दिनचर्या संबंधी काम पूरे निपटाने में पारिवारिक सदस्यों की मदद मिलेगी। अकारण ही दूसरों के मामलों में हस्तक्षेप ना करें अपने गुस्से व वाणी पर कंट्रोल रखें। नकारात्मक परिस्थितियों को धैर्य व सहज तरीके से सुलझाने की कोशिश करें। लापरवाही की वजह से कोई लक्ष्य भी आपके हाथ से निकल सकता है।
मिथुन – घर की देखरेख और व्यवस्था बनाए रखने में दिन व्यतीत होगा। सामाजिक गतिविधियों में भी रुचि रखने से संपर्क दायरा विस्तृत होगा। विद्यार्थी अपने एग्जाम की तैयारी में पूरा ध्यान देंगे। अधिक व्यस्तता की वजह से आपके खुद के कुछ महत्वपूर्ण काम अधूरे रह सकते हैं।इससे आपके आत्मबल व कार्य क्षमता में भी कमी आएगी। अगर कोई खास मीटिंग है तो आज आज स्थगित रखें या बहुत ही सावधानी पूर्वक करें।
कर्क – किसी खास विषय पर जानकारी हासिल करने में आज दिन व्यतीत करेंगे। आध्यात्मिक गतिविधियों में भी रुचि बढ़ेगी। इस वक्त आपके व्यक्तित्व के उत्थान संबंधी कुछ नए मार्ग प्रशस्त होने जा रहे हैं। कोई खास वस्तु की चोरी होने या खोने की आशंका है इसलिए अपनी वस्तुओं को स्वयं ही बहुत अधिक संभाल कर रखें। दूसरों के प्रभाव में आकर आप कोई गलत निर्णय ले सकते हैं। बेहतर होगा कि अपनी योजनाओं को ही प्राथमिकता दें।
सिंह – दिन की शुरुआत में ही अपनी दिनचर्या संबंधी रूपरेखा बना ले। अपनी योग्यता और कार्य क्षमता पर भरोसा रखें। इससे परिस्थितियां पूरी तरह आपके पक्ष में हो जाएंगी। काफी समय से चल रही कामकाज की रुकावट दूर होगी। कुल मिलाकर शांति और सुकून भरा दिन व्यतीत होगा। घर के वरिष्ठ सदस्यों के मार्गदर्शन की अवहेलना ना करें। बच्चों का कोई गलत आचरण आप को आहत कर सकता है। परंतु क्रोध की बजाए शांतिपूर्ण तरीके से बच्चे की काउंसलिंग करना ज्यादा उचित रहेगा। आज किसी भी तरह की आवाजाही को स्थगित करना फायदेमंद रहेगा।
कन्या – अपनी पिछली गलतियों पर मनन करें तथा उसमें सुधार लाने की कोशिश करें। इससे आपको सकारात्मक परिणाम हासिल होंगे। विद्यार्थियों का अपनी शिक्षा के प्रति पूर्ण रूप से ध्यान केंद्रित रखना उन्हें कोई उपलब्धि भी हासिल करवा सकता है। किसी पड़ोसी अथवा मित्र के साथ छोटी सी बात को लेकर कलह की स्थिति बन सकती हैं। माता-पिता तथा वरिष्ठ व्यक्तियों से किसी भी प्रकार का मतभेद या अवहेलना बिल्कुल ना करें। बल्कि उनका मान सम्मान अवश्य बनाकर रखें। अधिकतर काम घर में ही रहकर निपटाने की कोशिश करें।
तुला – आज कोई व्यक्तिगत या प्रॉपर्टी संबंधित रुका हुआ मामला आपसी सहमति से हल हो सकता है। जिसकी वजह से आप को काफी हद तक राहत महसूस होगी। अपनी पारिवारिक तथा सामाजिक, सभी दायित्वों का निर्वाह भी बखूबी कर पाएंगे। लोग भी आपकी प्रतिभा के कायल होंगे। किसी नजदीकी रिश्तेदार से संबंधित कोई अप्रिय समाचार मिलने से मन व्यथित रहेगा। अपने काम में ध्यान भी नहीं लगा पाएंगे। कोर्ट संबंधी किसी भी कार्य को आज ना ही करें तो ठीक रहेगा। क्योंकि किसी प्रकार की गलती हो सकती हैं।
वृश्चिक – आपका पूरा ध्यान अपने काम तथा आर्थिक गतिविधियों पर ही केंद्रित रहेगा जिसकी वजह से व्यस्तता रहेगी परंतु इसके परिणाम भी उत्तम ही हासिल होंगे। किसी मित्र के साथ खुशनुमा मुलाकात भी होगी। दूसरों के व्यक्तिगत मामले में हस्तक्षेप ना करें तथा ना ही बिन मांगे सलाह दें। इससे आपका भी नुकसान हो सकता है। किसी भी नकारात्मक परिस्थिति में धैर्य और संयम बनाकर रखें, इससे परिस्थितियां जल्दी सामान्य हो जाएंगी। वरिष्ठ व्यक्तियों को अपनी सेहत के प्रति ज्यादा सजग रहने की जरूरत है।
धनु – सामाजिक अथवा सोसाइटी संबंधी गतिविधियों में अपनी उपस्थिति अवश्य रखें। इससे आपका सर्कल बढ़ेगा। घर और व्यवसाय में भी उचित सामंजस्य बना रहेगा। युवा वर्ग को अपनी मेहनत के बेहतर परिणाम हासिल होंगे। अगर कोई सरकारी मामला चल रहा है तो सावधानी रखने की जरूरत है। किसी भी गलत बात को ठीक करने में गुस्से की बजाय सूझबूझ से काम ले। क्योंकि क्रोध और आवेश में परिस्थितियां और अधिक बिगड़ सकती हैं तथा आकारण ही किसी के साथ गलतफहमी भी उत्पन्न हो सकती है।
मकर – संतान की तरफ से समस्या हल होने पर तनाव से राहत मिलेगी। आप अपने व्यक्तिगत कामों पर ध्यान दे पाएंगे। राजनीतिक तथा सामाजिक क्षेत्र में आपकी लोकप्रियता बढ़ेगी। साथ ही जनसंपर्क का दायरा भी विस्तृत होगा। किसी को भी पैसा उधार देते समय उसकी वापसी सुनिश्चित अवश्य करें या टाल ही दें।क्योंकि आप किसी के बहकावे में आकर अपना नुकसान कर सकते हैं। साथ ही कोई भी काम संबंधी सोच विचार करने में ज्यादा समय ना लगाएं। इससे उचित समय हाथ से निकल सकता है।
कुंभ – आज बनते कामों में कुछ रुकावटें आने से परेशानी रहेंगी। जल्दी ही रास्ता भी निकल आएगा।बेहतर होगा कि किसी अनुभवी की सलाह जरूर लें। इससे काफी हद तक आपको फैसला लेने में आसानी होगी। दिन भी शांति और सुकून रहेगा। ससुराल पक्ष से अपनी संबंध खराब ना करें। अन्यथा दोनों परिवारों के बीच नकारात्मक वातावरण बन जाएगा। बच्चे का कोई गलत आचरण आपको परेशान कर सकता है। घर के वरिष्ठ सदस्यों से सलाह मशवरा करने से आपकी समस्या का समाधान मिल सकता है।
मीन – अनुभवी तथा प्रभावशाली लोगों के साथ संपर्क बनेंगे तथा नई-नई जानकारियां भी हासिल होगी।विचारों का सकारात्मक आदान-प्रदान दिनचर्या मैं महत्वपूर्ण बदलाव लाएगा। किसी धार्मिक स्थल पर भी जाने का प्रोग्राम बन सकता है। परंतु कभी-कभी अकारण ही मन में भय और वहम जैसी स्थिति रहेगी। अपने इस व्यवहार पर मनन करना अति आवश्यक है। अनावश्यक बड़े हुए खर्चे परेशान कर सकते हैं। इसलिए उचित बजट बनाकर रखना जरूरी है।