

थाना खरसिया,भूपदेवपुर, छाल क्षेत्र के निगरानी,गुंडा बदमाशों का हाजिरी, बदमाशों को दी गई हिदायत शिकायत मिलने पर खैर नहीं…
खरसिया । पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह द्वारा पुलिस नियंत्रण कक्ष में जिले के सभी थाना/चौकी एवं विभिन्न शाखाओं की संयुक्त रूप से समीक्षा बैठक लिया करते हैं । गत क्राइम मीटिंग में पुलिस अधीक्षक द्वारा अनुविभाग स्तर पर मीटिंग लेने के निर्देश सभी पुलिस अनुविभागीय अधिकारियों को दिये थे । निर्देशों के पालन में आज दिनांक 11.02.2020 को खरसिया अनुविभाग के अंतर्गत आने वाले थानों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई थी ।

बैठक के लिए पुलिस अधीक्षक एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा पुलिस चौकी खरसिया पहुंचे ।

सुबह पुलिस अधीक्षक को थाना प्रभारी खरसिया सुमत राम साहु द्वारा 1-4 गार्ड के साथ सलामी दी गई पश्चात क्राइम मीटिंग प्रारंभ किया गया । क्राइम मीटिंग में पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना खरसिया, भूपदेवपुर, छाल, चौकी खरसिया,चौकी जोबी के प्रभारियों से माह में कार्यों की प्रगति, शिकायत, अपराध के निकाल की जानकारी लेकर लंबित अपराध एवं शिकायतों के निकाल के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देशित किए ।


तीनोंथाना खरसिया, छाल भूपदेवपुर अंतर्गत निवासरत गुंडा, निगरानी बदमाशों को पुलिस अधीक्षक के समक्ष हाजिर कराया गया ।

जिनके पूर्व अपराधिक इतिहास की समीक्षा कर एक-एक कर सभी को पुलिस अधीक्षक द्वारा सख्त हिदायत दी गई है कि शिकायत मिलने पर बख्शे नहीं जाएंगे ।
बैठक में इन थानों में दर्ज हुये गुम इंसान प्रकरणों के परिजनों को मिलने पुलिस अधीक्षक द्वारा बुलाया गया था जिनसे मुलाकात कर उन्हें गुम बालक बालिकाओं के संबंध में पुलिस के जांच में सहयोग करने के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा कहा गया ।

आज दोपहर पुलिस चौकी खरसिया के पीछे खुले मैदान में पुलिस चौपाल लगाई गई जिसमें पुलिस अधीक्षक एवं एडिशनल एसपी वर्मा द्वारा उपस्थित लोगों को सुरक्षा की दृष्टि से अपने प्रतिष्ठानों एवं घर के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाने तथा यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किए । उपस्थित जन सामान्य को एस.पी. द्वारा साइबर क्राइम के संबंध में विस्तृत जानकारी देकर फ्राड एवं फैक काल से बचने को कहा गया ।

इस दौरान उपस्थित आमजन से सुझाव मांगे गए

जिसमें आमजन द्वारा अपने सुझाव के साथ अपनी छोटी बड़ी शिकायतें पुलिस अधीक्षक के समक्ष रखे ,
बेबाक बोल पर जमकर हो रहा कानाफूसी…

संतोष कुमार सिंह ने अपनी बातों को बेबाक सख़्त लहजे में स्पष्ट कहें कि शासन के नियमो के विपरीत शराब बनाता और सेवन कर लोगो को परेशान करता हो तों लोग उपरोक्त बातों पर आपत्ति कर थाना में अपराध दर्ज कराया तो शराबियों की खैर नही। वह वनांचल या किसी क्षेत्र का रहवासी हो कार्यवाही तो होगा ही

वही पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने यह स्पष्ट कर दिए कि पुलिस अनावश्यक किसी को परेशान नहीं करेगा।
राष्ट्रीय राज मार्ग में ट्रकों के जाम
राष्ट्रीय राज मार्ग में आए दिन जाम के स्थिति का बजह लोगो ने बताया कि कुनकुनी स्थित साइडिंग संचालक द्वारा लापरवाही पूर्वक वाहनों को सड़क के दोनो ओर खड़ा करा दिया जा रहा है जिससे राहगीरो के अलावा आम नागरिकों हो रहे परेशानियों को अवगत करा वहीं लिखित शिकायत किए जाने की हो रहा था चर्चा। नगर में गांधी चौक से गुजरने वाले वाहनो के कारण धुल से परेशान लोगो ने भारी वाहन को बाईपास मार्ग से चलाने और नगर क्षेत्र में सम्बंधित उद्योग घरानों के द्वारा पानी का छिड़काव कराए जाने का मांग रखा

(खरसिया चौकी आवासीय परिसर)
जिनके निराकरण के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा संबंधित थाना/चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है ।

पुलिस अधीक्षक द्वारा शहर एवं देहात में कार्यरत 100 पुलिस मित्रों को हेलमेट वितरण किया गया है


जिससे लोगों में हेलमेट की उपयोगिता के प्रति संदेश जाए । इस दौरान खरसिया शहर में व्यापारी बंधुओं का पुलिस अधीक्षक द्वारा आभार व्यक्त किया गया जिन्होंने पुलिस के कहने पर सुरक्षा की दृष्टि से अपने प्रतिष्ठानों के बाहर करीब 20 सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं ।पश्चात इसके खरसिया शहर में पुलिस एवं जनता की संयुक्त हेलमेट रैली निकालकर लोगों को यातायात नियमों का पालन करने का संदेश दिया गया ।

कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक खरसिया शहर के सम्मानीय जनप्रतिनिधि,गणमान्य व्यक्तियों एवं पत्रकार बंधुओं से रूबरू हुए । इस दौरान पुलिस अनुविभागीय अधिकारी खरसिया पिताम्बर पटेल, थाना प्रभारी खरसिया निरीक्षक एस.आर. साहु, थाना प्रभारी भूपदेवपुर निरीक्षक उत्तम साहु,थाना भुपदेवपुर उपनिरीक्षक कमल किशोर पटेल, थाना प्रभारी छाल उपनिरीक्षक अनिल अग्रवाल एवं चौकी प्रभारी उप निरीक्षक नंद किशोर गौतम एवं थानों के विवेचकगण उपस्थित थे । मंच का बेहतर संचालन प्रशांत कुमार सिंह के द्वारा किया गया।





