जशपुर। सिटी कोतवाली पुलिस ने महिला के अंधे कत्ल की गुत्थी को सुलझाने में सफलता हासिल की है, मामले में पुलिस ने एक आरोपी को झारखंड से गिरफ्तार किया है पुलिस के मुताबिक आरोपी ने महिला से पीने के लिए शराब मांगी थी जिसके साथ छेड़छाड़ भी की थी महिला द्वारा इसका विरोध करने पर आरोपी ने कुएं में धकेल कर महिला की हत्या कर दी थी।
घटना के संबंध में जशपुर सिटी कोतवाली के प्रभारी लक्ष्मण सिंह धुर्वे ने जानकारी देते हुए बताया ग्राम गम्हरिया के रहने वाले महेश राम ने 26 नवम्बर को कोतवाली में सूचना दी थी कि ग्राम गम्हरिया की ही रहने वाली रीना देवी की लाश उसके कुंआ में पड़ा हुआ है।
उन्होंने बताया कि सूचना पर अविलंब पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मृतिका रीना देवी के शव का पंचनामा कार्यवाही कराकर शव का पोस्टमार्टम कराया गया, उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के आधार पर एवं जांच के दौरान पुलिस को हत्या का संदेह लगा मामले में आगे जांच करते हुए एवं गवाहों के बयान के आधार पर जांच को आगे बढ़ाया तो पता चला कि मृतिका रीना देवी के पति की मृत्यू 2 वर्ष पूर्व हो चुकी है, मृतिका अपनी 2 बेटियों एवं सास के साथ अलग घर में रहती थी तथा चना, मुंगफली एवं देशी महुआ शराब बनाकर बिक्री करती थी।
उन्होंने बताया कि 25 नवंबर की शाम लगभग 7:30 बजे मृतिका रीना देवी अपने घर में बेटियों एवं सास के साथ में थी, मृतिका बाहर किचन रूम में अकेली थी, उसी दौरान एक अज्ञात व्यक्ति उसके घर में आया और घर का दरवाजा व लाईट को बंद कर मृतिका रीना देवी को खींचकर धक्का देकर पास में स्थित कुंआ में गिराकर हत्या कर वहां से भाग गया। उन्होंने बताया कि आरोपी को मोटर सायकल से भागते हुये उसकी बेटियों ने देखा था, जिसके आधार पर पुलिस ने धारा 302 हत्या का मामला दर्ज कर किया,
थाना प्रभारी ने बताया कि जांच एवं बयान के आधार पर संदेही आरोपी बसंत महतो का पता-तलाश कर हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि उसका मृतिका के घर हमेशा आना-जाना लगा रहता था। घटना दिनांक को बसंत महतो मृतिका के घर स्थित किचन में आकर मृतिका से शराब की मांग करने लगा। मृतिका द्वारा शराब देने से मना करने एवं छेड़छाड़ करने पर रिपोर्ट कर दूंगी कहने पर आरोपी बसंत महतो द्वारा नाराज होकर उसके घर के दरवाजा एवं लाईट को बंदकर मृतिका को खींचते हुये कुंआ में ले जाकर फेक कर हत्या कर दिया।
जिसके बाद मौके से फरार हो गया था, उन्होंने बताया कि मामले में ग्राम बरटोली थाना डुमरी जिला गुमला (झारखंड) के रहने वाले आरोपी बंसत खलखो को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।