हेल्थ आईडी कार्ड बनाने में रायगढ़ देश में रहा चौथे पायदान पर
रायगढ़ – देश में आजादी के 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव का आयोजन हुआ। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत एनसीडी स्क्रीनिंग व वेलनेस एक्टीविटी तथा हेल्थ आईडी कार्ड बनाने में छत्तीसगढ़ प्रदेश को पूरे देश में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। हेल्थ आईडीकार्ड बनाने में जिला रायगढ़ ने राज्य में शत-प्रतिशत कार्य करते हुए पूरे देश में चौथा स्थान हासिल किया है।
कलेक्टर श्री भीम सिंह के मार्गदर्शन में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एस.एन.केशरी द्वारा जिला स्तर में अमृत महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग रायगढ़ के समस्त विकासखंडो में योगा शिविर, नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण सेवाएं, नि:शुल्क दवाएं वितरण, रक्तदान शिविर के साथ राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम के प्रत्येक कार्यक्रम की जानकारी जनता के लिये विभिन्न शिविर का आयोजन लाभ लेने हेतु प्रचार-प्रसार किया गया।
जिसमें एनसीडी स्क्रीनिंग हेतु 23 हजार 760 का लक्ष्य था, जिसमें जिला रायगढ़ ने राज्य के दिये गये लक्ष्य के अनुरूप 34 हजार 329 एनसीडी स्क्रीनिंग करते हुए 144 प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति की उपलब्धि हासिल की। इसी तरह 4 हजार हेल्थ आईडी कार्ड बनाने के मिले लक्ष्य की भी शत-प्रतिशत पूरा किया गया।
सभी से हेल्थ आईडी कार्ड बनवाने की अपील
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी नागरिकों के हेल्थ आईडी कार्ड बनाये जाने है। इसके लिए वे अपने नजदीक के स्वास्थ्य केन्द्र में अपना आधार कार्ड के साथ स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं से संपर्क कर सकते है। जिससे स्वास्थ्य कार्यकर्ता द्वारा उनका आधार कार्ड तत्काल बनाया जाएगा।