छत्तीसगढ़

खिलाड़ी हारने पर गम और जीतने में जोश न दिखाएं : विपिन साहू

धमतरी- ग्राम अछोटा राजीव नगर में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि विपीन साहू अध्यक्ष छत्तीसगढ़ दुग्ध महासंघ ने कहा है कि कबड्डी जैसे खेल से खिलाड़ी हमेशा तंदुरूस्त और फिट रहता है। खिलाड़ी को हमेशा जीतने के बाद संयमित रहना चाहिये न कि जोश में, हारने वाले को गम में भी नहीं रहना चाहिए। कबड्डी एक पारंपरिक खेल हैं। जो अब विलुप्त भी हो रहा है। ऐसे खेलों को छत्तीसगढ़ सरकार बढ़ावा दे रही है ताकि खिलाड़ी जीतकर अपना नाम रोशन करें। उन्होंने सभी खिलाडिय़ों को अच्छा प्रदर्शन कर जीतने की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे पूर्व विधायक लेखराम साहू ने कहा कि कोई भी खेल में खिलाड़ी को खेल भावना से प्रदर्शन करना चाहिए। उन्होंने कबड्डी के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
ग्राम अछोटा राजीव नगर में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि विपीन साहू अध्यक्ष छत्तीसगढ़ दुग्ध महासंघ एवं अध्यक्षता कर रहे पूर्व विधायक लेखराम साहू, विशिष्ट अतिथि सरपंच अरूण देवांगन, उपसरपंच अनीष देवांगन, केश कुमार सेन, झुमुक उइके आदि ने फीता काटकर किया। शुभारंभ बाद कबड्डी मैच का प्रदर्शन हुआ। कार्यक्रम का संचालन शिव कुमार सेन ने किया इस अवसर पर प्रमुख रूप से कबड्डी स्पर्धा आयोजन समिति अध्यक्ष शेखर मरकाम, अनुप नेताम, धन्नु पटौती, लंकेश यादव, नारायण नेताम, कृष्णा निर्मलकर, उदय नेताम, संतराम ध्रुव, पंकज नागरची, पुरन निर्मलकर, इंद्रेश निर्मलकर, धावेंद्र ध्रुव, युकेन्द्र धु्रव, सहदेव निषाद, गज्जु निषाद, ललित ध्रुव, शीतल ध्रुव, परमानंद ध्रुव, कार्तिक नेताम, मधुबन निषाद, महेश देवांगन आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement

मैच में प्रथम पुरस्कार 10,001 रुपए, द्वितीय पुरस्कार 7001 रुपए, तृतीय पुरस्कार 4001 रुपए, चतुर्थ पुरस्कार 2001 रुपए दिया जाएगा।

Advertisement
Advertisement
Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!