
नगर के अन्य डॉक्टरों की तरह पेशेंट से दुर्व्यवहार की आदत से परे,सहज सरल स्वभाव से मृदुभाषी एवं वरिष्ठ परिवारिक सदस्य की तरह पेशेंट से व्यवहार करने वाले डॉ. दिलेश्वर पटेल ने अस्पताल की दुर्दशा को नई दिशा प्रदान की है, जो रिफर सेंटर के नाम से पूरे अंचल में मशहूर हुआ करता था। वहीं डॉ. पटेल ने इस ढर्रे में आमूलचूल परिवर्तन किया है। अब इस अस्पताल के प्रति मरीजों का विश्वास दिन प्रतिदिन बढ़ता चला जा रहा है। यह उपलब्धि स्वयं ही किसी पुरस्कार से कम नहीं।
साहब यह भी होता तो बेहतर होता…
डॉ. दिलेश्वर पटेल सहित बीएमओ डॉ.अभिषेक पटेल,डॉ.एस एन केसरी सीएचएमओ संवेदनशील जिलाधीश भीम सिंह और क्षेत्र के लाडले मंत्री उमेश पटेल के प्रति धन्यवाद प्रेषित करते हुए आग्रह किया है कि खरसिया अस्पताल में महतारी एक्सप्रेस एवं ऑर्थोपेडिक डॉक्टर की कमी पूरी हो जाए तो काफी राहत मिलेगी। उल्लेखनीय होगा कि दूरस्थ ग्रामीण वनांचल से गर्भवती माताओं को सिविल अस्पताल पहुंचने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है…




