प्रदेश की आंचलिक खबरें एक नजर में…
जांजगीर-चांपा : खाद्य तेलों में मिलावट व विक्रय पर प्रतिबंध लगाने चलेगा जांच अभियान
सभी उपभोक्ताओं को शुद्ध सुरक्षित और गुणवत्ता युक्त खाद्य तेलों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए भारतीय खाद्य सुरक्षा व मानक प्राधिकरण नई दिल्ली की ओर से समय-समय पर नए नए दिशा निर्देश जारी किए गए है। भारतीय खाद्य सुरक्षा व मानक प्राधिकरण नई दिल्ली (एफएसएसआई) की ओर से खाद्य तेलों की गुणवत्ता व शुद्धता के संबंध में 1 अगस्त से 14 अगस्त 2022 के मध्य संपूर्ण देश में विशेष अभियान चलाए जाने के निर्देश प्राप्त हुए है।
जशपुरनगर : प्रधानमंत्री फसल बीमा से संबंधित शिकायतों के निराकरण के लिए किसान शिकायत निवारण पोर्टल शुरू
भारत सरकार की ओर से छत्तीसगढ़ राज्य के लिए 21 जुलाई 2022 को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत किसानों से प्राप्त होने वाले शिकायतों के निराकरण के लिए किसान शिकायत निवारण पोर्टल के बीटा वर्जन की शुरूआत की गई है।
कांकेर : मातृ व शिशु अस्पताल अलबेलापारा में विशेषज्ञ डॉक्टर करेंगे स्क्रीनिंग 5 अगस्त से
कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला के निर्देशानुसार मातृ व शिशु अस्पताल अलबेला पारा कांकेर में 05 व 06 अगस्त को विशेष स्क्रीनिंग शिविर का आयोजन किया जाएगा। गंभीर बीमारी से ग्रस्त होने की आशंका वाले जिले के कुपोषित बच्चों और शिक्षा विभाग की ओर से चिन्हांकित बच्चों का रायपुर से आये विशेषज्ञ डॉक्टरों की ओर से जांच किया जाएगा तथा जांच के बाद उपचार के लिए चिन्हांकित बच्चों का नि:शुल्क उपचार किया जाएगा।
गौरेला पेंड्रा मरवाही : परिवहन सुविधा केन्द्र के लिए प्राप्त 15 आवेदनों में 3 आवेदन अपात्र छत्तीसगढ़ शासन परिवहन विभाग मंत्रालय महानदी भवन नवा रायपुर के आदेश के परिपालन में जिले में परिवहन सुविधा केन्द्र खोले जाने के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया था। जिला परिवहन अधिकारी ने बताया कि 15 आवेदकों की ओर से परिवहन सुविधा केन्द्र खोले जाने के लिए आवेदन पत्र प्रस्तुत किया गया था। आवेदनों की जांच के उपरांत 12 आवेदकों के दस्तावेज पूर्ण पाये गये है तथा 3 आवेदकों के दस्तावेज अपूर्ण पाये जाने पर अपात्र किया गया है।
दुर्ग : बच्चों में मोबाइल की लत छुड़ाने होगा विशेष अभियान, मनोवैज्ञानिक और मास्टर ट्रेनर मिलकर स्कूलों में करेंगे अभियान
ऑनलाइन क्लासेज की वजह से अधिकांश बच्चों में मोबाइल की लत लग गई है। इससे उनकी फिजिकल एक्टिविटी कम हो रही है और मोबाइल से होने वाले दुष्प्रभाव का सामना उन्हें करना पड़ रहा है। ऐसे में बाल संरक्षण आयोग की पहल है, कि मोबाइल की लत से बच्चों को बचाने एक विशेष कार्यक्रम स्कूलों में चलाया जाएं।
कोरबा : डीएमएफ मद से जिले के युवा करेंगे होटल मैनेजमेंट की नि:शुल्क पढ़ाई
पर्यटन की संभावनाओं से भरे कोरबा जिले के आर्थिक रूप से कमजोर और खनन प्रभावित क्षेत्रों के युवा अब होटल मैनेजमेंट के गुर भी सीख सकेंगे। कलेक्टर संजीव झा की पहल पर जिले के ऐसे दस युवाओं को डीएमएफ की राशि से मदद कर स्टेट इंस्टीटयूट ऑफ होटल मैनेजमेंट में होटल मैनेजमेंट पाठ्यक्रमों में दाखिला दिलाया जाएगा।
कवर्धा : खाद्य सुरक्षा अधिकारी की टीम ने जिले के विभिन्न प्रतिष्ठानों का किया निरीक्षण
पैन इंडिया प्लस प्रोग्राम के तहत खाद्य मानक सुरक्षा प्राधिकरण के निर्देशानुसार तथा कलेक्टर जनमेजय महोबे के मार्गदर्शन में जिले के विभिन्न प्रतिष्ठानों से अलग-अलग किस्म के दाल की जांच खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजू कुर्रे और टीम की ओर े की जा रही है। विभिन्न प्रतिष्ठानों से चना दाल, मूंग दाल, अरहर दाल, आदि का लगभग 20 नमूना जांच के लिए लैब भेजा जा रहा है।
महासमुंद : नक्शा, खसरा, बी-वन मिलना अब हुआ आसान, लोक सेवा गारंटी योजना से खुश है किसान
लोक सेवा गारंटी अधिनियम का लाभ अब जनसामान्य को शासन-प्रशासन की संवेदनशीलता के कारण सहजता से मिलने लगा है। सरकार की मंशा के अनुरूप सभी शासकीय कार्यालयों में लोकसेवा गारंटी के तहत् अधिसूचित सेवाएं समय-सीमा में उपलब्ध होने से शासन-प्रशासन के प्रति जन विश्वास भी बढ़ा है।
बेमेतरा : कलेक्टर ने किया आंगनबाड़ी केन्द्र दाढ़ी का औचक निरीक्षण
कलेक्टर जितेन्द्र कुमार शुक्ला ने आज दाढ़ी प्रवास के दौरान आंगनबाड़ी केन्द्र दाढ़ी का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने रेडी-टू-ईट, पूरक पोषण आहार, शिशुवती एवं गर्भवती माताओं को दिये जा रहे गरम भोजन, साफ-सफाई की जानकारी ली।
बीजापुर : कलेक्टर ने किया उसूर ब्लाक के अंदरुनी क्षेत्रों का दौरा
कलेक्टर राजेन्द्र कुमार कटारा ने कृषि के क्षेत्र में किसानों की आमदनी बढ़ाने व शासन की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित करने उसूर ब्लाक के अंदरुनी क्षेत्रों में कृषको से मिलकर आवश्यक चर्चा की। इस दौरान सर्वप्रथम मुरकीनार पहुंचे जहां तीन किसानों ने अपने निजी कृषि भूमि में धान के बदले अन्य फसल लेने का निर्णय लिया गया है।
बिलासपुर : शहर की दो आत्मानंद स्कूलों में इस साल से शुरू होंगी नर्सरी कक्षायें
छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से जिले में 11 अंग्रेजी माध्यम और 01 हिन्दी माध्यम के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालयों का संचालन किया जा रहा है। शासन की मंशा के अनुरूप जिले के दो स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय स्वामी आत्मानंद शेख गफ्फार उ.अं.मा.वि. तारबाहर बिलासपुर व स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय लाला लाजपतराय खपरगंज बिलासपुर में इसी सत्र 2022-23 से नर्सरी की कक्षायें प्रारंभ की जा रही है।
रायगढ़ : इतवारी बाजार में शिफ्टिंग के लिए करें कार्रवाई : कलेक्टर
कलेक्टर रानू साहू ने आज इतवारी सब्जी मंडी सहित विभिन्न स्थानों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने संजय मार्केट निर्माण पूर्व वहां के व्यापारियों को इतवारी सब्जी मंडी में शिफ्टिंग के लिए व्यवस्था संबंधित कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
जशपुरनगर : जिला प्रशासन की सार्थक पहल से पहाड़ी कोरवा परिवार के दो बच्चों को पढ़ाई के लिए दिलाया प्रवेश
दूरस्थ अंचल के विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा और बिरहोर परिवार के बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोडऩे के लिए जिला प्रशासन की ओर से विशेष पहल किया जा रहा है। बच्चों को उच्च शिक्षा और रोजगार के अवसर मिले इसके लिए कोचिंग की भी व्यवस्था की गई है, ताकि बच्चे अपना भविष्य सवार सकें।
जांजगीर-चाम्पा : निशुल्क बूस्टर डोज और वंचित लोगों को टीका लगाने की अपील
कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा के दिशा निर्देशन में जिले में कोविड टीकाकरण जागरूकता के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। आज जिला पंचायत सभाकक्ष में जिला प्रशासन, स्वास्थ विभाग व यूनिसेफ की ओर से संयुक्त कार्यक्रम आयोजित कर टीकाकरण अभियान में गति लाने के साथ कोविड से बचाव के संबंध में चर्चा की गई।
बिलासपुर : कमिश्नर व कलेक्टर ने आधा दर्जन गांवों का किया सघन दौरा
कमिश्नर डॉ. संजय अलंग ने आज कलेक्टर सौरभकुमार के साथ मस्तुरी विकासखंड के आधा दर्जन गांवों का दौरा कर फसलों व खेती-किसानी के ताजा हालात का जायजा लिया। उन्होंने ग्रामीणों एवं किसानों के साथ खेतों तक पहुंचकर फसलों व कृषि कार्यों का अवलोकन किया। किसानों व कृषि मजदूरों से बातचीत भी की।
बेमेतरा : गोबर बेचकर पशुपालक शिव कुमार ने खरीदी मोटर साईकिल
कुछ साल पहले गोबर बेचकर अपनी आजीविका सुधार पाना किसी ने सोचा न था, लेकिन प्रदेश सरकार की ओर से संचालित गोधन न्याय योजना से यह संभव हो सका। इसी क्रम में बेमेतरा विकासखंड के गौठान ग्राम दमईडीह ग्राम पंचायत गिधवा, पोस्ट दाढ़ी निवासी शिव कुमार यादव पिता मुन्ना यादव, जो कि एक गरीब किसान व गौ पालक है, ने योजना के अंतर्गत अब तक 99 हजार 814 किलोग्राम गोबर बेचा और एक लाख 99 हजार 628 रुपए राशि प्राप्त किया।