छत्तीसगढ़

मुख्यमंत्री के सलाहकार शर्मा ने गौठान के कार्यों को सराहा, सोलर ड्रायर उपलब्ध कराने के निर्देश…

मुख्यमंत्री के सलाहकार शर्मा ने गौठान के कार्यों को सराहा, सोलर ड्रायर उपलब्ध कराने के निर्देश…

दुर्ग – छत्तीसगढ़ राज्य गौसेवा आयोग के अध्यक्ष डॉ. महंत राम सुंदर दास और मुख्यमंत्री के सलाहकार प्रदीप शर्मा शनिवार को ग्राम मतवारी के गौठान पहुँचे। यहां उन्होंने गौठान के क्रियान्वयन की जानकारी ली।महिलाओं ने जानकारी दी कि उन्होंने तीन लाख रुपए का वर्मी कंपोस्ट बेचा है। वर्तमान में वर्मी कंपोस्ट के उत्पादन में दो समूह कार्य कर रहे हैं। इस पर शर्मा ने खुशी जताई। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ अश्विनी देवांगन एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे। देवांगन ने गौठान की गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
उन्होंने ऐसे प्रैक्टिकल नुस्खे जिनसे उत्पादों के विक्रय की गारंटी तय होगी। सलाहकार शर्मा ने स्व सहायता समूहों ने जो प्रोडक्ट बनाये है उन्हें देखा। सबसे पहले फिनाइल दिखाया। शर्मा ने कहा कि फिनाइल का मार्केट आपके गाँव में है। महिलाओं ने कहा कि हाँ, फिनाइल बिक जाता है। उन्होंने कहा कि गायों के कोठे में शुद्धता रखने के लिए भी फिनाइल जरूरी होता है ताकि यहां पर मक्खी-मच्छर नहीं आये लेकिन सामान्य फिनाइल यहां प्रभावी नहीं होता। यदि आप बेशरम से फिनाइल बनाये तो यह बहुत प्रभावी होता है। ऐसा प्रोडक्ट गाँव में जरूर खरीदेंगे।
उन्होंने कहा कि नायलान की रस्सी का उपयोग गांवों में काफी होता है, यह बना सकते हैं। फेंसिंग की जरूरत पड़ रही है। ठंड है तो हर घर में गोरसी का उपयोग होगा, इसे बना सकते हैं। इस प्रकार सीजन के मुताबिक चीजें बनाना हमेशा अच्छा होता है और ग्रामीण क्षेत्र में ही इसकी बिक्री हो जाती है। महिलाओं ने उन्हें अगरबत्ती दिखाई और कहा इसमें काफी सुगंध है तो उन्होंने कहा कि इसके रैपर में भी सुगंध होनी चाहिए, तभी लोगों को आपकी बात पर भरोसा पुख्ता होगा। जब महिलाओं ने रखिया बड़ी दिखाई तो उन्होंने कहा कि इसके साथ ही जिमीकंद के ऊपरी हिस्से से बनी पोंगा बड़ी भी बेचिये, इसकी भी काफी माँग होती है।
शर्मा ने एनजीजीबी के चारों कंपोनेंट पर अच्छा कार्य करने की वजह से गौठान समिति के सदस्यों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि महिलाएं यहां मशरूम बना रही हैं। बाड़ियों में टमाटर आदि उगा रही हैं। इन सबको देर तक सुरक्षित रखा जा सके, इसके लिए सोलर ड्रायर बहुत जरूरी है। मतवारी गौठान को ड्रायर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि गौठान में बने प्रोडक्ट का डिस्प्ले गाँव वालों के लिए हो और उन्हें गाँव के ही चौक में विक्रय की व्यवस्था मिले, इसके लिए भी कुछ व्यवस्था करें।
शर्मा ने गौठान में नस्ल परिवर्तन के कार्यों को देखकर खुशी जताई। मौके पर मौजूद असि. सर्जन डॉ. सीपी मिश्रा ने बताया कि अभी यहां पर 90 से अधिक गौवंश पूरी तरह से संकर नस्ल में बदल चुका है। क्षेत्र अधिकारी मोहित कामले ने बताया कि गौठान के बिल्कुल बगल से ही चिकित्सा केंद्र होने की वजह से और लगातार ध्यान देने की वजह से नस्ल संवर्धन के कार्यों को तेजी से बढ़ावा मिल रहा है। संकर नस्ल की गायें सोलह लीटर तक दूध दे रही हैं। शर्मा ने यहां मुर्गी फार्म तथा मत्स्यपालन के कार्यों को भी देखा।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!