देश /विदेश

दिल्ली में लेडी सब इंस्पेक्टर की हत्या, घटना के कुछ केर बाद आरोपी बैचमेट ने भी की खुदकुशी

नई दिल्ली.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
 दिल्ली के रोहिणी इलाके में शुक्रवार रात हुए महिला सब इंस्पेक्टर की हत्या मामले में अब नया खुलासा हुआ है जिसमें इस हत्या का आरोप पीएसआई दीपांशु पर था. एसआई प्रीति को मौत के घाट उतारने के बाद आरोपी ने भी खुदकुशी कर ली है. करनाल के पास एक गाड़ी में दीपांशु की लाश मिली है. आरोपी ने उसी पिस्टल से खुद को गोली मारी है, जिस पिस्टल से महिला एसआई को गोली मारी गई थी.

बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी के रोहिणी इलाके में शुक्रवार की रात करीब 9:30 बजे महिला सब-इंस्पेक्टर प्रीति अहलावत की गोली मारकर हत्या किए जाने की घटना से हड़कंप मच गया था. प्रीति पूर्वी दिल्ली के पटपड़गंज इंडस्ट्रियल एरिया में तैनात थीं. वहीं, इस हत्या से जुड़े मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. महिला सब-इंस्पेक्टर की हत्या का आरोप पीएसआई दीपांशु पर था, जिसकी करनाल के पास एक गाड़ी में लाश मिली है.

अंदेशा जताया जा रहा है कि दीपांशु ने खुदकुशी की है. जानकारी के मुताबिक, दीपांशु ने पहले अपनी महिला साथी प्रीति अहलावत को गोली मारी और उसके बाद हरियाणा के करनाल के पास जाकर खुदकुशी कर ली. बताया जा रहा है कि पीएसआई दीपांशु भजनपुरा में तैनात था. जानकारी के मुताबिक, प्रीति अहलावत कल रात के वक्त अपनी ड्यूटी पूरी करने के बाद मेट्रो से पूर्वी रोहिणी मेट्रो स्टेशन पहुंची और फिर पैदल ही अपने घर की तरफ जा रही थीं.

वहीं उसी वक्त एक युवक आया और उसने प्रीति पर गोली चला दी. प्रीति को दो गोली लगी, जबकि एक बगल से जा रही कार के पिछले शीशे में जा लगी. प्रीति को एक गोली सिर में लगी थी, जिसके बाद प्रीति की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि गोली चलाने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गया था. इस घटना की जानकारी किसी स्थानीय शख्स ने पुलिस को दी. पुलिस के मौके पर पहुंचने के बाद मृतका की पहचान प्रीति अहलावत के तौर पर हुई.

इस मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. वहीं, प्रीति को लेकर एक और जानकारी सामने आई है कि वह किसी रेप केस की जांच कर रही थीं. पटपड़गंज इंडस्ट्रियल एरिया पुलिस थाने में तैनात एसआई प्रीति अहलावत साल 2018 में ही दिल्ली पुलिस में भर्ती हुई थीं. सूत्रों के मुताबिक, दीपांशु और प्रीति दोनों बैचमेट थे. पुलिस इस बात की जांच रही है कि किस वजह से प्रीति की हत्या हुई.

Advertisement
Advertisement
Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!