यूके व मालदीव सेे आए दो लोग पाॅजिटिव

रायपुर। खतरनाक माने जा रहे नए वैरिएंट के मरीज देश में मिलने लगे हैं। शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब वहां यूके व मालदीव से आए दो लोग कोविड पाजिटिव निकल गए। दोनों को ही आइसोलेट कर दिया गया है और इनके सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए तुरंत भुवनेश्वर भेजे गए हैं। वहां से रिपोर्ट आने के बाद ही साफ होगा कि दोनों नए वैरिएंट ओमिक्रान से संक्रमित हैं या फिर पुराने वायरस से। युवक के खिलाफ लापरवाही के लिए एफआईआर कराई गई है।
इधर, केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ को विदेश से आने वाले 239 लोगों की सूची भेजी है, जिनकी तलाश शुरू कर दी गई लेकिन तलाश इसलिए फंस गई है क्योंकि यह स्पष्ट ही नहीं किया गया है कि ये सभी लोग किन-किन देशों से लौटे हैं। दूसरी ओर शुक्रवार को रायपुर में 3 समेत 28 नए मरीज मिले हैं। विदेश से लौटने वाले रायपुर आकर प्रदेश के दर्जनभर जिलों में गए हैं. 217 में से 109 तो रायपुर जिले के ही हैं।



