
रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के मौके पर एक नवंबर को कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी रायपुर आएंगे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बताया कि राहुल गांधी ने इसके लिए सहमति दे दी है।
मुख्यमंत्री बघेल ने कहा- राहुल गांधी ने राज्योत्सव में शामिल होने का आग्रह किया स्वीकार
मध्य प्रदेश और बिहार के चुनावी दौरे से लौटे मुख्यमंत्री बघेल ने बताया कि उन्होंने दिल्ली प्रवास के दौरान राहुल गांधी से मुलाकात की। इसी दौरान उन्हें राज्योत्सव में शामिल होने का आग्रह किया।
मुख्यमंत्री ने कहा- कोरोना वायरस के चलते राज्योत्सव का कार्यक्रम होगा वर्चुअल
बता दें कि कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए इस वर्ष राज्योत्सव का कार्यक्रम वर्चुअल होगा। बिहार चुनाव को लेकर सीएम बघेल ने कहा कि कहा कि वहां के लोग बहुत गुस्से में हैं। कोरोना के समय बिहार लौटे लाखों लोगों के लिए वहां कोई इंतजाम नहीं था। बाढ़ में भी लोगों को कोई सहायता नहीं मिली। वहां कृषि कानून का विरोध भी नजर आ रहा है।
भाजपा विधायक दल की बैठक में बनेगी किसान कानून को लेकर रणनीति
भाजपा विधायक दल की बैठक सोमवार को नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक के आनंद नगर स्थित कार्यालय में आयोजित होगी। बैठक में राज्य सरकार की ओर से केंद्रीय कृषि कानून में संशोधन प्रयासों के विरोध की रणनीति पर विचार किया जाएगा। 27-28 अक्टूबर को विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया है।
भाजपा ने कहा- केंद्र सरकार के नए कृषि कानून में किसानों का फायदा
नेता प्रतिपक्ष ने बताया कि सभी विधायक दोपहर एक बजे उपस्थित होंगे। पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह और प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय की मौजूदगी में सदन के अंदर विरोध की रणनीति बनाई जाएगी। केंद्र सरकार के नए कृषि कानून में किसानों का फायदा है, जबकि राज्य सरकार सिर्फ राजनीतिक कारण से विरोध करके कानून के खिलाफ प्रस्ताव पास करने की तैयारी में है। इसका सदन के अंदर विरोध किया जाएगा।




