एमपी के मंत्री बिसाहूलाल के खिलाफ महिलाओं का गुस्सा फूटा
नारेबाजी करते हुए जलाया पुतला, एफआईआर की भी मांग
रायगढ़। हाल ही में मध्यप्रदेश के मंत्री बिसाहूलाल के द्वारा राजपूत महिलाओं को लेकर की गई अभद्र टिप्पणी को लेकर आपत्ति जताते हुए सोमवार राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना ने रायगढ़ जिलाध्यक्ष श्रीमती प्रियंका सिंह के नेतृत्व में सिटी कोतवाली थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है। इन महिलाओं ने सोमवार की शाम रैली निकालकर जमकर नारेबाजी की और उसके बाद मंत्री बिसाहूलाल का पुतला फूंकते हुए थाने तक पहुंची।
कोतवाली थाना प्रभारी के नाम सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि मध्यप्रदेश के मंत्री बिसाहूलाल द्वारा राजपूत महिलाओं के उपर अभद्र एवं आपत्तिजनक टिप्पणी किया गया है। जिससे पूरा राजपूत क्षत्रीय समाज में रोष व्याप्त है। राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना रायगढ़ उक्त घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए अपना विरोध जताया है।
करणी सेना के सदस्यों का कहना था कि मंत्री बिसाहूलाल की ऐसी निंदनीय बयानबाजी के विरोध में 29 नवंबर की शाम महात्मा गांधी चैक में विरोध प्रदर्शन करते हुए पुतला दहन किया गया। साथ ही पुलिस को इस मामले में मंत्री के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान महिला जिलाध्यक्ष प्रियंका सिंह के नेतृत्व में अरुण सिंह जिला उपाध्यक्ष, कुंदन सिंह जिला प्रभारी, संजुक्ता सिंह जिला सचिव (महिला ) , शबनम सिंह जिला उपाध्यक्ष(महिला), दीपक सिंह कोषाध्यक्ष,अजय सिंह जिला सचिव , सुधांशु सिंह जिला मीडिया प्रभारी , कुणाल सिंह जिला सह मीडिया प्रभारी एंव भारी संख्या में करणी सैनिक उपस्थित रहे।