कोरबाछत्तीसगढ़

अंतरजिला बॉर्डर पर जुआ खेलते 10 आरोपी गिरफ्तार


▪️01 स्कार्पियो, 01 कार सहित 04 मोटरसाइकिल बरामद
▪️ नगदी रकम 61हजार 230 रुपए जप्त
▪️कोरबा पुलिस की बड़ी कार्यवाही दिनांक 09-04-2022 के रात्रि में कोरबा पुलिस द्वारा सूरजपुर-सरगुजा-कोरबा बॉर्डर पर ग्राम मोरगा के जंगलों में जुआ खेल रहे जुआरियों पर बड़ी कार्यवाही करते हुए जुआरियों से नगदी रकम 61 हजार 230 रुपए, ताश के पत्ते सहित 01 स्कार्पियो वाहन 01 कार एवं 04 मोटरसाइकिल जप्त किया गया है । आरोपीगण बॉर्डर पर स्थित ग्राम मोरगा के जंगलों में बैटरी से लाइट जलाकर जुआ खेल रहे थे पुलिस की रेड पड़ने पर अधिकांश जुआरी अंधेरे एवं जंगलों का फायदा उठाकर भाग गए । पकड़े गए जुआरियों में जिला सरगुजा, सूरजपुर एवं कोरबा जिले के जुआरी शामिल है । पुलिस अधीक्षक कोरबा भोजराम पटेल को लगातार सूचनाएं मिल रही थी कि जिला सूरजपुर-सरगुजा एवं कोरबा के बॉर्डर के ग्राम के आसपास कुछ जुआरी लगातार जगह बदल बदल कर जुआ खेल रहे हैं । बॉर्डर एवं जंगली क्षेत्र होने से सूचनाएं नहीं मिल पा रही थी ।भोजराम पटेल द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के मार्गदर्शन में विशेष टीम का गठन कर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था ।

कल दिनांक 09-04-2022 को मुखबिर के माध्यम से सूचना मिला कि ग्राम मोरगा के जंगल में कुछ जुआरी जुआ खेल रहे हैं उक्त सूचना पर उप निरी कृष्णा साहू के नेतृत्व में विशेष टीम गठित कर तत्काल रवाना किया गया । पुलिस टीम द्वारा लगभग 11:30 बजे रात्रि में ग्राम मोरगा के घने जंगलों में छापा मारा जहां पर जुआरियान बैटरी से रोशनी कर झुंड लगाकर जुआ खेल रहे थे , पुलिस का छापा पड़ते ही जुआरी भागने लगे , किंतु पुलिस द्वारा 10 जुआरियों को मौके से पकड़ लिया गया । जिनके पास से एवं फड़ से नकदी रकम 61 हजार 230 रुपए , ताश की पत्तियां ,

01 स्कॉर्पियो वाहन , 01 कार एवं 04 मोटरसाइकिल बरामद हुआ । पुलिस चौकी मोरगा में धारा 13 जुआ एक्ट के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर अग्रिम कार्यवाही किया किया गया है ।

पकड़े गए जुआरियों के नाम इस प्रकार हैं :-

1 – वेंकटरमन प्रताप सिंह पिता बिंदेश्वर सिंह निवासी ग्राम केंदई चौकी मोरगा
2- हीरालाल मझवार पिता मंगल साय निवासी ग्राम केंदई चौकी मोरगा
3 – संजय कुमार सतनामी पिता आशाराम निवासी ग्राम मोरगा चौकी मोरगा
4 – मधुसूदन पिता कोमल दास निवासी मोरगा चौकी मोरगा
5 – पुनीराम बंजारे पिता घासी राम बंजारे निवासी बाकीमोगरा थाना बाकीमोगरा
6 – सेवी अग्रवाल पिता गोविंद अग्रवाल निवासी उदयपुर जिला सरगुजा
7 – राजेश दास पिता कठुलदास निवासी ग्राम सलका का थाना उदयपुर
8- सुरेश जायसवाल पिता रामकरण जायसवाल निवासी ग्राम टिहलीसरई चौकी मोरगा
9 – अर्जुन एक्का पिता अघनस एक्का निवासी ग्राम तारा चौकी तारा जिला सूरजपुर
10 – सुरेंद्र सिंह पिता ज्ञान सिंह निवासी कटघोरा थाना कटघोरा

Show More

Gopal Krishna Naik

Editor in Chief Naik News Agency Group

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!